Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. मारुति की कार नहीं उसका शेयर खरीदो! जानिए कैसे 6 लाख का बन गया 60 लाख

मारुति की कार नहीं उसका शेयर खरीदो! जानिए कैसे 6 लाख का बन गया 60 लाख

10 साल पहले खरीदी गई कार को बेचने जाएंगे तो आज आपको 1 लाख रुपए भी नहीं देगा, लेकिन निवेश किया होता तो आप आज लखपति होते

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: March 26, 2018 13:34 IST
Maruti Cars- India TV Paisa

Purchasing stock of car making company is more beneficial than buying its car

नई दिल्ली। अगर आप बेहतर लाइस्टाइल के लिए पैसा खर्च करने की जगह पैसा बचाने या निवेश करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं आपके लिए कार खरीदने से ज्यादा बेहतर कार बनाने वाली कंपनी का शेयर खरीदना बड़े फायदे का सौदा हो सकता है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति का ही उदाहरण लेकर देखें तो पता चलता है कि 10 साल पहले मारुति की 6 लाख वाली कार खरीदने पर जो खर्च आया था उसका अब 60 लाख रुपए बन चुका है। 

10 साल पहले आपने कार पर किया होगा इतना खर्च

मान लीजिए आपने 10 साल पहले मारुति का 6 लाख रुपए का कोई मॉडल खरीदा होगा, कार खरीदन के समय आपने लगभग 1.5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट की होगी और बाकी अगले 10 साल के लिए लोन लिया हो जिसकी EMI 6450 रुपए बैठेगी, इस लिहाज आपकी कुल पेमेंट 9.24 लाख रुपए बैठती है।

कार नहीं खरीदकर अगर शेयर खरीदे होते तो आप बन जाए लखपती

10 साल पहले मारुति के शेयर की कीमत 800-900 रुपए के बीच थी इस लिहाज से उस समय कार खरीदने के लिए की गई 1.5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट से लगभग 170 रुपए शेयर मिल जाए। बाकी हर महीने दी जाने वाली 6450 रुपए की EMI की जगह अगर हर महीने शेयर की खरीद की होती तो कार खरीदने के लिए दी गई बाकी रकम में और लगभग 500 शेयर मिल जाते, यानि कुल 670 शेयर होते। पिछले हफ्ते मारुति के शेयर का भाव 8900 रुपए के ऊपर था, यानि 670 शेयर की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए के करीब हो चुकी होती। वहीं अगर आपने कार खरीदी होती तो आज उसकी कीमत 1 लाख रुपए भी नहीं बची होती। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement