ये भी पढ़े: अगर 1 अक्टूबर तक नहीं कराया KYC तो PNB ब्लॉक कर देगा आपका अकाउंट, ऐसे बचें
कौन से ग्राहकों पर होगा असर
- बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने के बाद पीएनबी के नए ग्राहकों पर इसका असर होगा।
- साथ ही, पुराने ग्राहक जो कि एमसीएलआर के तहत कर्ज लिया है। उन पर भी ब्याज बोझ बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़े: न्यूनतम राशि नहीं रहने पर पीएनबी चालू खाताधारकों को ज्यादा भुगतान करना होगा
बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
- बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, “बैंक ने एक अक्टूबर 2016 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स को संशोधित किया है।
- बयान में बताया गया है कि तीन महीने के कर्ज पर ब्याज दर 9.2 फीसदी, एक साल के लिए 9.3 फीसदी, तीन साल के लिए 9.45 फीसदी और पांच साल के लिए 9.6 फीसदी होगी।
ऐसे पहचानें असली और नकली नोट में फर्क
currency notes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये बैंक दे रहे हैं इस फेस्टिव सीजन पर बड़ी छूट
- कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन 9.35 फीसदी पर दे रहा है जबकि कार लोन की प्रोसेसिंग फी पर 50 फीसदी की छूट दी गई है इसके अलावा फॉरक्लोजर चार्जेज पर 100 फीसदी की छूट है।
- यूनियन बैंक अपने यूनियन होम और यूनियन माइल्स पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट दे रहा है।
- एक्सिस बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई ऑफर दिए हैं जैसे क्रोमा,शॉपर्स स्टॉप, जोबॉग और शॉपक्लूज से समान खरीदने पर छूट मिलेगी।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन का रेट पहले तीन साल के लिए 25 से 75 बेसिस प्वॉइंट तक कम किया है।