Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Power of SIP: निवेश के 15 :15 : 15 फॉर्मूले की मदद से आप भी बन सकते हैं करोड़पति

Power of SIP: निवेश के 15 :15 : 15 फॉर्मूले की मदद से आप भी बन सकते हैं करोड़पति

इस कैलकुलेशन के हिसाब से 15 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न के साथ हर माह 15 हजार रुपये का निवेश करने पर कुल जमा राशि 27 लाख रुपये होगी और इस पर 74 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त होगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 08, 2021 19:31 IST
Power of SIP You too become a millionaire with the help of 15 : 15 : 15 formula of investing
Photo:PIXABAY

Power of SIP You too become a millionaire with the help of 15 : 15 : 15 formula of investing

नई दिल्‍ली। सिस्‍टमेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान यानी सिप (SIP) की ताकत से कौन अनजान है। एसआईपी के जरिये से थोड़ा-थोड़ा करके किया गया निवेश लंबी अवधि में कई गुना संपत्ति का निर्माण करने का एक सबसे अच्‍छा माध्‍यम बन चुका है। लंबी अवधि में कई ऐसे म्‍यूचुअल फंड्स हैं, जिन्‍होंने 15 प्रतिशत से अधिक का वार्षिक रिटर्न दिया है। एसआईपी की इसी ताकत से 15-15-15 का फॉर्मूला बना है।

इस फॉर्मूले के अनुसार, अगर कोई व्‍यक्ति 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपये एसआईपी के तहत इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में जमा करता है, तब 15 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कर सकता है। इसे हम नीचे दिए गए कैलकुलेशन से आसानी से समझ सकते हैं:

15000 रुपये प्रति माह 15 साल तक इक्विटी फंड में जमा करने पर 15 प्रतिशत सालाना की दर से रिटर्न का अनुमान:

निवेश अवधि जमा कुल राशि  प्राप्‍त रिटर्न निवेश का कुल मूल्‍य
5 वर्ष 900,000 रुपये 445,225 रुपये 13,45,225 रुपये
10 वर्ष 18,00,000 रुपये 23,79,859 रुपये 41,79,859 रुपये
15 वर्ष 27,00,000 रुपये  74,52,946 रुपये 1,01,52,946 रुपये

इस कैलकुलेशन के हिसाब से 15 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न के साथ हर माह 15 हजार रुपये का निवेश करने पर कुल जमा राशि 27 लाख रुपये होगी और इस पर 74 लाख रुपये से ज्‍यादा का रिटर्न प्राप्‍त होगा और निवेश का कुल मूल्‍य एक करोड़ एक लाख 52 हजार रुपये से ज्‍यादा होगा। यदि समय के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ती है और आप अपने निवेश में सालाना 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं तो 15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपकी निवेश राशि का मूल्‍य और भी अधिक होगा...

एसआईपी में हर साल 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15 साल तक 15,000 रुपये का निवेश करने पर मिलने वाला रिटर्न

निवेश अवधि जमा कुल राशि प्राप्‍त रिटर्न  निवेश का कुल मूल्‍य
5 वर्ष 9,94,613 रुपये 4,65,324 रुपये 14,59,988 रुपये
10 वर्ष 38,84,141 रुपये 25,35,628 रुपये 47,99,648 रुपये
15 वर्ष 27,00,000 रुपये  81,47,435 रुपये 1,20,31,577 रुपये

इस प्रकार हर साल एसआईपी में केवल 5 प्रतिशत का इजाफा करने से संपत्ति में करीब 20 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। यदि आप हर महीने 15 हजार रुपये बचा सकते हैं तो आज ही इस फॉर्मूले के हिसाब से एसआईपी की शुरुआत करें। 2036 की दिवाली पर आप करोड़पति बन जाएंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement