नई दिल्ली। सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी सिप (SIP) की ताकत से कौन अनजान है। एसआईपी के जरिये से थोड़ा-थोड़ा करके किया गया निवेश लंबी अवधि में कई गुना संपत्ति का निर्माण करने का एक सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। लंबी अवधि में कई ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने 15 प्रतिशत से अधिक का वार्षिक रिटर्न दिया है। एसआईपी की इसी ताकत से 15-15-15 का फॉर्मूला बना है।
इस फॉर्मूले के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपये एसआईपी के तहत इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमा करता है, तब 15 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कर सकता है। इसे हम नीचे दिए गए कैलकुलेशन से आसानी से समझ सकते हैं:
15000 रुपये प्रति माह 15 साल तक इक्विटी फंड में जमा करने पर 15 प्रतिशत सालाना की दर से रिटर्न का अनुमान:
निवेश अवधि | जमा कुल राशि | प्राप्त रिटर्न | निवेश का कुल मूल्य |
5 वर्ष | 900,000 रुपये | 445,225 रुपये | 13,45,225 रुपये |
10 वर्ष | 18,00,000 रुपये | 23,79,859 रुपये | 41,79,859 रुपये |
15 वर्ष | 27,00,000 रुपये | 74,52,946 रुपये | 1,01,52,946 रुपये |
इस कैलकुलेशन के हिसाब से 15 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न के साथ हर माह 15 हजार रुपये का निवेश करने पर कुल जमा राशि 27 लाख रुपये होगी और इस पर 74 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त होगा और निवेश का कुल मूल्य एक करोड़ एक लाख 52 हजार रुपये से ज्यादा होगा। यदि समय के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ती है और आप अपने निवेश में सालाना 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं तो 15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपकी निवेश राशि का मूल्य और भी अधिक होगा...
एसआईपी में हर साल 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15 साल तक 15,000 रुपये का निवेश करने पर मिलने वाला रिटर्न
निवेश अवधि | जमा कुल राशि | प्राप्त रिटर्न | निवेश का कुल मूल्य |
5 वर्ष | 9,94,613 रुपये | 4,65,324 रुपये | 14,59,988 रुपये |
10 वर्ष | 38,84,141 रुपये | 25,35,628 रुपये | 47,99,648 रुपये |
15 वर्ष | 27,00,000 रुपये | 81,47,435 रुपये | 1,20,31,577 रुपये |
इस प्रकार हर साल एसआईपी में केवल 5 प्रतिशत का इजाफा करने से संपत्ति में करीब 20 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। यदि आप हर महीने 15 हजार रुपये बचा सकते हैं तो आज ही इस फॉर्मूले के हिसाब से एसआईपी की शुरुआत करें। 2036 की दिवाली पर आप करोड़पति बन जाएंगे।