नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के भुगतान का लाभ उठाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) ने इस माह की शुरुआत से उन्हें 9.3 से 9.8 प्रतिशत की आकर्षक दरों पर Home और Car Loan उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
बैंक ने कहा है कि इसके अलावा वह इन कर्जों के लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग या अग्रिम शुल्क नहीं लेगा और न ही ग्राहकों पर डॉक्यूमेंटेशन का शुल्क लगाया जाएगा। ये ब्याज दरें 1 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी हैं।
यह भी पढ़ें : जल्द घट सकता है आपकी EMI का बोझ, दो और बैंकों ने घटाई ब्याज दरें
9.3% है Home Loan की फ्लोटिंग ब्याज दर
- PNB ने कहा कि Home Loan के लिए फ्लोटिंग ब्याज दर एक साल के लिए ऋण की सीमांंत लागत दर (MCLR) पर 9.3 प्रतिशत तय की गई है।
- वहीं फिक्स्ड दरों पर Home Loan लेने वालों के लिए यह फ्लोटिंग ब्याज दर 9.8 प्रतिशत होगी।
यह भी पढ़ें : PNB ने पहले ब्याज दरों में किया इजाफा, अब जमा दरों में की कटौती
9.55% पर Car Loan
- Car Loan के लिए ग्राहकों से एक साल का एमसीएलआर जमा 0.25 प्रतिशत (9.55 प्रतिशत) फ्लोटिंग आधार पर ब्याज लिया जाएगा।
- वहीं फिक्स्ड ब्याज दरों में तीन साल में इन्हें रिसेट प्रावधान के साथ, एक साल की एमसीएलआर जमा 0.25 प्रतिशत या 9.55 प्रतिशत रहेगी।
- केंद्र और राज्य सरकारों के स्थायी कर्मचारी, रक्षाकर्मी,अर्द्धसैनिक बलोंं के कर्मचारी PNB प्राइड योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- कर्ज लेने वालों पर मौजूदा Home और Car Loan के अन्य नियम और शर्तें लागू रहेंगी।