Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी

यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी

म्‍यूचुअल फंडों के लिक्विड फंड आपको सेविंग्‍स अकाउंट से बेहतर रिटर्न के साथ तत्‍काल लिक्विडिटी की सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं।

Manish Mishra
Updated on: November 25, 2016 15:47 IST
यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी- India TV Paisa
यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी

नई दिल्‍ली। आम तौर पर हम अपने तमाम खर्च और निवेश का काम निपटाने के बाद बचे पैसे बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट में रखते हैं। उद्देश्‍य होता है कि जरूरत के समय बैंक या ATM से तत्‍काल पैसे निकाल सकें और खरीदारी के बाद मर्चेंट को डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकें। सेविंग्‍स अकाउंट एक तरह से हमारा इमरजेंसी फंड भी होता है। ज्‍यादातर बैंक इस पर 4 फीसदी सालाना का ब्‍याज देते हैं। कितना अच्‍छा हो अगर सारी सुविधाएं बैंक जैसी ही मिले और रिटर्न भी ज्‍यादा हो। म्‍यूचुअल फंडों के लिक्विड फंड आपको बेहतर रिटर्न के साथ यह सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं।

यह भी पढ़ें : यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न

तस्‍वीरों में देखिए इन जगहों पर भी हो रहा है डिजिटल पेमेंट

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

क्‍या होते हैं लिक्विड फंड

  • लिक्विड फंड म्‍यूचुअल फंडों के ही एक प्रकार हैं।
  • ये गवर्नमेंट सिक्‍योरिटीज, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, ट्रेजरी बिल्‍स, कॉमर्शियल पेपर्स और दूसरे डेट इंस्‍टूमेंट्स में निवेश करते हैं जिनकी मैच्‍योरिटी 91 दिनों तक की होती है।
  • ये फंड अपेक्षाकृत ज्‍यादा सुरक्षित होते हैं।

लिक्विड फंडों के लाभ

  • इनकी कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती।
  • मतलब आप इंवेस्‍ट करने के दूसरे दिन भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • पैसे आपको उसी दिन मिल जाएंगे।
  • आप एक हफ्ते के लिए भी अपने पैसों का निवेश यहां कर सकते हैं।

लिक्विड फंडों के एक साल के रिटर्न

स्रोत : valueresearchonline.com (23 नवंबर 2016 के अनुसार)

यह भी पढ़ें : New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास

लिक्विडिटी का कोई झंझट नहीं

  • कुछ म्‍यूचुअल फंड कंपनियां तो निवेशकों को तत्‍काल पैसे निकालने की सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं।
  • उद्योग से जुड़े सूत्रों की मानें तो बाजार नियामक SEBI लिक्विड फंडों से तत्‍काल निकासी को अनिवार्य भी बना सकता है।
  • रिलायंस म्‍यूचुअल फंड (Reliance Capital Asset Management) लिक्विड फंडों से निकासी के लिए एनी टाइम मनी (ATM) कार्ड लॉन्‍च किया था।
  • यह कार्ड HDFC Bank और VISA के साथ मिलकर लॉन्‍च किया गया था।
  • रिलायंस म्‍यूचुअल फंड यह कार्ड रिलायंस लिक्विड फंड (ट्रेजरी प्‍लान और कैश प्‍लान) और रिलायंस मनी मैनेजर फंड के निवेशकों को दिया जाता है।
  • सरकार द्वारा तय सीमा के अनुसार इस ATM कार्ड से पैसे निकाले जा सकते हैं या मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है।
  • इससे नकद निकासी की अधिकतम सीमा आम तौर पर 50,000 रुपए प्रतिदिन है।
  • DSP BlackRock म्‍यूचुअल फंड ने 17 अक्‍टूबर से DSP BlackRock मनी मैनेजर फंड से निकासी करने वाले निवेशकों के खाते में तत्‍काल पैसे भेजने की शुरुआत की है।
  • DSP BlackRock म्‍यूचुअल फंड इसके लिए IMPS (इमेडिएट पेमेंट सर्विस) का इस्‍तेमाल करता है।
  • बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड भी अपने लिक्विड फंड ग्राहकों को तत्‍काल पैसे निकालने की सुविधा देने पर काम कर रहा है।

एक म्‍यूचुअल फंड कंपनी के सीईओ ने Indiatvpaisa.com से कहा

SEBI इस विकल्‍प पर विचार कर रहा है कि लिक्विड फंड के निवेशकों को तत्‍काल एक निश्चित राशि (2 लाख रुपए) निकालने की अनुमति दी जानी चाहिए।

रिलायंस म्‍यूचुअल फंड के इन स्‍कीम्‍स से जोड़ सकते हैं ATM कार्ड

Primary Schemes​​

  • Reliance Liquid Fund – Cash Plan
  • Reliance Liquid Fund – Treasury Plan
  • ​Reliance Money Manager Fund

Secondary Schemes​

  • Reliance Corporate Bond Fund
  • Reliance Vision Fund
  • Reliance Dynamic Bond Fund
  • Reliance Equity Opportunities Fund
  • Reliance Floating Rate Fund – Short Term Plan
  • Reliance Equity Savings Fund
  • Reliance Gilt Securities Fund
  • Reliance Focused Large Cap Fund
  • Reliance Gold Savings Fund
  • Reliance Growth Fund
  • Reliance Liquidity Fund
  • Reliance Income Fund
  • Reliance Medium Term Fund
  • Reliance Index Fund – Nifty Plan
  • Reliance Monthly Income Plan
  • Reliance Index Fund – Sensex Plan
  • Reliance Regular Savings Fund – Balanced Option
  • Reliance Media & Entertainment Fund
  • Reliance Regular Savings Fund – Debt Option
  • Reliance Mid & Small Cap Fund
  • Reliance Short Term Fund
  • Reliance Pharma Fund
  • Reliance Arbitrage Advantage Fund
  • Reliance Quant Plus Fund
  • Reliance Banking & PSU Debt Fund
  • Reliance Regular Savings Fund – Equity Option
  • Reliance Banking Fund
  • Reliance Top 200 Fund
  • Reliance Diversified Power Sector Fund
  • Reliance US Equity Opportunitues Fund
  • ​Reliance Small Cap Fund ​

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement