Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. PF से पैसे निकालने के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी, EPFO ने जारी किया नया फॉर्म

PF से पैसे निकालने के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी, EPFO ने जारी किया नया फॉर्म

जिन लोगों के पास UAN है, उनके लिए EPFO ने UAN आधारित फॉर्म 19 फॉर्म जारी किया है। PF निकासी के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी।

Manish Mishra
Updated : October 11, 2017 12:47 IST
PF से पैसे निकालने के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी, EPFO ने जारी किया नया फॉर्म
PF से पैसे निकालने के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी, EPFO ने जारी किया नया फॉर्म

नई दिल्‍ली। PF से पैसे निकालने की प्रक्रिया आसान नहीं होती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो यह एंप्‍लॉयी फ्रेंडली कभी नहीं रही। इसके लिए आपको अपने पुराने एंप्‍लॉयर से ट्रांसफर या निकासी के लिए फॉर्म पर मंजूरी चाहिए होती है। अब इस स्थिति में खासा सुधार हो सकता है। जिन लोगों के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है, उनके लिए EPFO ने एक नया फॉर्म जारी किया है। PF के ट्रांसफर या निकासी के लिए इस फॉर्म पर एंप्‍लॉयर से किसी तरह का प्रमाण या मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : 3 Steps: EPF एकाउंट चेक करना हुआ आसान, इन तीन तरीकों से जाने अपना बैलेंस

बिना एंप्‍लॉयर की मंजूरी के ऐसे निकालिए PF के पैसे

  • EPFO द्वारा जारी UAN आधारित फॉर्म 19 का इस्‍तेमाल कीजिए।
  • इस पर आपको एंप्‍लॉयर के सिग्‍नेचर की आवश्‍यकता नहीं होगी।
  • यह सुविधा उन्‍हीं लोगों के लिए है जिनके UAN सक्रिय हैं, केवाईसी पूरी हो चुकी है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक्‍ड है।
  • अभी इस फॉर्म को ऑफलाइन ही जमा करना है लेकिन जल्‍द ही EPFO इसे ऑनलाइन करने वाला है।

यह भी पढ़ें : PF को गिरवी कर खरीद सकेंगे सस्ता मकान, EPFO अगले साल पेश कर सकता है यह योजना

कब निकाल सकते हैं अपने PF से पैसे

  • 55 साल से अधिक उम्र का कर्मचारी रिटायर होने के बाद PF से पूरे पैसे निकाल सकता है।
  • 54 से अधिक उम्र का कर्मचारी ब्‍याज सहित PF से 90 फीसदी की निकासी कर सकता है।
  • अगर कोई कर्मचारी नौकरी छूटने के बाद दो महीने से बेरोजगार हो तो वह PF से पूरी राशि की निकासी कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement