नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस सरकार द्वारा वित्तपोषित बीमा कार्यक्रम के तहत राजस्थान में करीब चार करोड़ गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा लाभ उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह राज्य में करीब एक करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। राज्य सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के चार करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक होगी। इसके तहत लोगों को 1,401 बीमारियों का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। बीमाधारक को इस योजना के तहत 663 गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपए का तथा 738 आम बीमारियों के लिए 30-30 हजार रुपए का कवर दिया जाएगा।
इसका कुल प्रीमियम 1,200 करोड़ रुपए सालाना होगा। राज्य सरकार प्रति परिवार 1,261 रुपये का खर्च वहन करेगी।