Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 20 और 21 फरवरी को मोटोरोला के ये स्‍मार्टफोन मिलेंगे 20,000 रुपए तक की छूट, कंपनी मना रही है मोटो डे

20 और 21 फरवरी को मोटोरोला के ये स्‍मार्टफोन मिलेंगे 20,000 रुपए तक की छूट, कंपनी मना रही है मोटो डे

मोटोरोला 20 और 21 फरवरी को मोटो डे का मनाने जा रही है। इन दो दिनों में कंपनी अपने कुछ फोन पर 20,000 रुपए तक के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ भारी छूट देने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : February 20, 2017 11:52 IST
Offers Day : 20 और 21 फरवरी को मोटोरोला के ये स्‍मार्टफोन मिलेंगे 20,000 रुपए तक की छूट, कंपनी मना रही है मोटो डे
Offers Day : 20 और 21 फरवरी को मोटोरोला के ये स्‍मार्टफोन मिलेंगे 20,000 रुपए तक की छूट, कंपनी मना रही है मोटो डे

नई दिल्‍ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला 20 और 21 फरवरी को मोटो डे का मनाने जा रही है। मोटोरोला मोटो डे के जरिए भारतीय बाजार में अपनी तीसरी सालगिरह का उत्‍सव मनाने वाली है। इन दो दिनों में कंपनी अपने कुछ फोन पर 20,000 रुपए तक के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ भारी छूट देने जा रही है। सभी मोटो स्‍मार्टफोन्स के साथ ग्राहक इन दो दिन इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :31 मार्च के बाद भी रिलायंस जियो से कॉलिंग का नहीं लगेगा चार्ज, इंटरनेट के लिए देना होगा सिर्फ 100 रुपए

ऐसे उठाएं मोटो डे के ऑफर्स का फायदा

  • मोटो डे के तहत डिस्‍काउंट ऑफर सिर्फ Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी इंडसइंट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी के इंस्टेंट डिस्काउंट का ऑफर भी दे रही है।
  • यह ऑफर मोटो जेड, मोटो जेड प्ले, मोटो एम, मोटो जी टर्बो एडिशन, मोटो E3 पावर, मोटो E और मोटो G (सेकेंड जेनरेशन) पर मिलेगा।
  • दो दिन के सेलिब्रेशन ऑफर के तहत ग्राहक, हाल में ही लॉन्च किए गए मोटो जेड, मोटो जेड प्ले और मोटो M स्मार्टफोन के साथ पुराने फोन को एक्सचेंज करके कंपनी की ओर से 20,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मोबाइल फोन में बार-बार आती है नेटवर्क की समस्या, तो इन 7 Steps के जरिए करें ठीक

मोटो डे के दौरान इन स्‍मार्टफोन्‍स पर इतनी मिलेगी ढूट

  • मोटो जेड और मोटो जेड प्ले पर एक्सचेंज ऑफर के ऑफर के तहत कंपनी की ओर से अतिरिक्त 20,000 रुपये की छूट मिलेगी।
  • यानी अब ग्राहक पुराने फोन के बदले में कुल 20,000 रुपए तक की छूट पा सकेंगे।
  • मोटो E3 पावर  स्‍मार्टफोन 500 रुपए की छूट के साथ 7499 रुपये में मिलेगा। अभी यह फोन 7,999 रुपए में मिल रहा है।
  • ऑफर के तहत मोटो जी टर्बो एडिशन स्‍मार्टफोन 1,000 रुपए सस्‍ता मिलेगा।
  • मोटो डे सेलिब्रेशन के दौरान ग्राहक इसे 8,999 रुपए में खरीद सकेंगे।
  • इस दौरान मोटो नेक्‍सस का 32जीबी वैरिएंट 19,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। वहीं 64जीबी वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए होगी।

तस्वीरों में देखिए चीन में बने खास यात्री विमान C919 की खासियत

China C919

-1x-1 IndiaTV Paisa

0023ae82ca0f1545201b1b IndiaTV Paisa

264EAE7400000578-2978940-Progress_The_C919_built_by_the_Commercial_Aircraft_Corporation_o-a-42_1425472983375 IndiaTV Paisa

C919-Steph-De-Wolf IndiaTV Paisa

C919 Cockpit IndiaTV Paisa

C-919IndiaTV Paisa

  • मोटो जी (थर्ड जेनरेशन) सेल के दौरान 7,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। इस दाम में आपको 8जीबी वाला वैरिएंट मिलेगा।
  • मोटो जी (सेकेंड जेनरेशन) का 16 जीबी वैरिएंट मोटो डे के दौरान 6,999 रुपए में बिकने वाला है।
  • मोटो E सेकेंड जेनरेशन 4जी स्मार्टफोन का 8 जीबी वैरिएंट इस दौरान 5,999 रुपए में मिलेगा।
  • इसका 3जी वैरिएंट 4,999 रुपए में बेचा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement