Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते 32 इंच फुल HD LED

ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते 32 इंच फुल HD LED

These are best Full HD led tv price under 20000 Rupee, You can buy these LED in Online Retail Websites like flipkart, amazon, Snapdeal

Dharmender Chaudhary
Updated : April 15, 2016 8:14 IST
Summer Special: घर के LED पर लीजिए थिएटर जैसा मजा, ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते 32 इंच फुल HD TV
Summer Special: घर के LED पर लीजिए थिएटर जैसा मजा, ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते 32 इंच फुल HD TV

नई दिल्‍ली। गर्मी का सीजन यानि कि छुटि्टयों का सीजन। समर वेकेशंस में बच्‍चों का ज्‍यादा वक्‍त टीवी के सामने ही बीतता है। फिर चाहें कार्टून शो हों, डिस्‍कवरी या नेशनल ज्‍योग्राफिक पर एडवेंचर और वाइल्‍डलाइफ प्रोग्राम हों या फिर मूवी चैनल्‍स पर नई फिल्‍में, टाइम पास के लिए टीवी से बेहतर कोई दूसरा जरिया नहीं है। वहीं दो महीने चलने वाले आईपीएल का भी आगाज हो चुका है। ऐसे में टीवी पर आपके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम है। इसका असली मजा तभी है जब आपके पास बड़ी स्‍क्रीन वाला एचडी LED हो। लेकिन बड़ी स्‍क्रीन वाले LED महंगे भी होते हैं। लेकिन इंडिया टीवी पैसा इसका भी हल लेकर आया है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 32 इंच स्‍क्रीन साइज वाल फुल एचडी LED टीवी, जिनकी कीमत 20000 रुपए से भी कम है।

Micromax 32C6150

अगर आप कम खर्च में बेहतरीन डिस्‍प्‍ले का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स का 32C6150 LED अच्‍छी डील है। इसका स्‍क्रीन साइज 32 इंच का है। जिसकी फुल एचडी पिक्‍चर क्‍वालिटी भी काफी शार्प है। साउंड के लिए इसमें 10 वॉट के 2 स्पीकर दिए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत। ऑनलाइन मार्केट में यह LED मात्र 16110 रुपए में उपलब्‍ध है। इस टीवी को खरीदने पर कंपनी 1 साल के साथ 2 साल की अतिरिक्‍त वॉरंटी दे रही है। हालांकि यह ऑफर 30 अप्रैल तक ही मान्‍य है।

Sansui SJX32HB-2C

आप अगर अपने फैमिली के साथ बड़ी LED स्‍क्रीन पर टीवी देखना चाहते हैं तो सेंसुई का SJX32HB-2C भी एक बेहतर विकल्‍प है। इसमें 1920 x 1080 वाली फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। यह LED ऑनलाइन मार्केट में 17800 रुपए में उपलब्‍ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी, एचडीएमआई, एवी इनपुट, वीजीएस और पीसी सूट की सुविधा दी गई है।

Videocon 81.28cm

भारतीय LED निर्माता कंपनी वीडियोकॉन के इस एलईडी सेट की पिक्‍चर क्‍वालिटी काफी शानदार है। इसमें कंपनी ने 1920 x 1080 रिजोल्‍यूशन की फुल एचडी स्‍क्रीन दी है। ऑनलाइन स्‍टोर्स पर इसकी कीमत 18000 रुपए है। साउंड के लिए इसमें 10 वॉट के दो स्‍पीकर दिए गए हैं। कनेक्‍टिविटी के लिए LED में यूएसबी और एचडीएमआई के पोर्ट दिए गए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

Vu (32) Full HD LED TV

अमेरिकी कंपनी Vu का LED कम कीमत में एक बेहतरीन प्रोडक्‍ट है। हालांकि भारत में इसकी पहचान अधिक नहीं है, लेकिन अमेरिका में यह काफी पसंद किया जाता है। इस टीवी में कंपनी ने 1920 x 1080 रिजोल्‍यूशन की फुल एचडी स्‍क्रीन दी है। यह टीवी एक साल की वारंटी के साथ आता है। इस LED की ऑनलाइन मार्केट में कीमत 18490 रुपए है।

Lloyd 81cm (32) Full HD LED TV

इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स के क्षेत्र में पुरानी कंपनी लॉयड का यह LED काफी सुंदर है। इसे भरोसेमंद टीवी कहा जा सकता है, क्‍योंकि यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं, वहीं कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। इसमें 1920 x 1080 स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन की एचडी स्‍क्रीन है। ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध यह एलईडी 19237 रुपए है।

कम खर्च में एयर कंडीशनर जैसी ठंडक, ये हैं 7000 रुपए से कम कीमत वाले 5 इंडोर कूलर्स

Inverter खरीदते वक्‍त रखें 5 बातों का ख्‍याल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail