नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक, IDBI बैंक द्वारा अपनी ऋण दरों में बड़ी कटौती के बाद अन्य बैंकों ने भी कर्ज सस्ता करना शुरू कर दिया है। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऋण दरों में 0.45 प्रतिशत तक की कटौती की है। वहीं, देना बैंक ने भी एक साल की परिपक्वता अवधि के लिए MCLR आधारित ऋण दर 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दी है।
यह भी पढ़ें : Step by Step Guide : सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस
एक बयान में कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा
MCLR आधारित ऋण दर में 0.20 से 0.45 प्रतिशत की कटौती की है। एक साल की MCLR को 0.20 प्रतिशत घटाया गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने की MCLR को 0.45 प्रतिशत घटाया गया है।
विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले MCLR में इतनी हुई कटौती
- इस संशोधन के बाद एक साल की MCLR घटकर 9 प्रतिशत पर आ गई है।
- वहीं एक महीने की MCLR 8.25 प्रतिशत तथा तीन महीने की 8.40 प्रतिशत रह गई है।
- एक दिन की MCLR को 0.40 प्रतिशत घटाकर 8.20 प्रतिशत किया गया है।
- बयान के अनुसार संशोधित दरें 1 जनवरी, 2017 से प्रभावी हैं।
यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से नियमों में हुए ये महत्वपूर्ण बदलाव, आपकी जेब पर होगा इनका खासा असर
देना बैंक ने भी ब्याज दरें 0.75 प्रतिशत तक घटाईं
- सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने कर्जों के लिए अपनी मानक दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है।
- देना बैंक ने एक साल की परिपक्वता अवधि के लिए MCLR आधारित ऋण दर 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दी है।
- इस कटौती के बाद MCLR से जुड़े आवास, कार और अन्य कर्ज सस्ते हो जाएंगे।