यह भी पढ़ें : Last Option : Personal Loan को समझें पैसे जुटाने का अंतिम ऑप्शन, काफी ज्यादा होता है इसका इंट्रेस्ट रेट
तस्वीरों में देखिए किस प्रकार ज्यादा सुरक्षित हैं चिप वाले कार्ड
SBI card
SBI card
SBI card
SBI card
SBI card
SBI card
लोन लेते समय इसलिए होती है गारंटर की जरूरत
- हो सकता है जो व्यक्ति लोन ले रहा हो उसका ट्रैक रिकॉर्ड पुराने लोन के रिपेमेंट के मामले में दुरुस्त न हो।
- गारंटर की जरूरत तब भी होती है जब लोन लेने वाले व्यक्ति की इनकम पर्याप्त न हो।
- सभी प्रकार के लोन के लिए हमेशा ही गारंटर की जरूरत नहीं होती। बैंकों की क्रेडिट पॉलिसी के अनुसार गारंटर की डिमांड की जाती है।
- सरल शब्दों में कहें तो अगर कर्ज लेने वालेे की पात्रता में कमी है या बैंक को कर्ज देने में ज्यादा जोखिम नजर आता है तो गारंटीी मांगी जाती है।
यह भी पढ़ें : यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न
गारंटर बनते समय इन बातों को न करें नजरअंदाज
- अगर लोन लेने वाला डिफॉल्ट कर जाता है तो एक लोन गारंटर के तौर पर आप उस व्यक्ति द्वारा लिए जाने वाले लोन के रिपेमेंट की जिम्मेदारी उठाते हैं।
- इसलिए, गारंटर बनते समय आपको अपनी आय और एसेट्स की पूरी जानकारी बैंक को देनी होती है।
गारंटर बनने के ये हैं जोखिम
- अगर लोन लेने वाला व्यक्ति रिपेमेंट में डिफॉल्ट करता है तो बैंक इसके लिए आपसे संपर्क करेंगे।
- अगर आप उस व्यक्ति के लोन का रिपेमेंट नहीं करवा पाते हैं या खुद नहीं करते हैं तो बैंक आपके एसेट्स जब्त कर सकते हैं।
- दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन लेने वाला व्यक्ति अगर डिफॉल्ट करता है तो एक गारंटर होने के नाते आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है।
- ऐसा भी संभव है कि अगर आप 35 लाख रुपए के होम लोन के लिए एलिजिबल हैं और 25 लाख रुपए होम लोन लेना चाहते हैं तो 20 लाख रुपए के लोन का गारंटर बनने के कारण आपकी लोन एलिजिबिलिटी घट कर मात्र 15 लाख रुपए रह जाए।
गारंटर बनते समय बरतें ये सावधानियां
- गारंटर बनने के बाद आप अपनी जिम्मेदारियों से निजात नहीं पा सकते। ऐसा सिर्फ तभी संभव है जब लोन लेने वाला और बैंक दोनों आपके आवेदन से सहमत हों।
- बैंक के नियम एवं शर्तों का खुद से अध्ययन करें। लोन के कॉन्ट्रैक्स की राशि चेक कर लें कि कहीं यह बताई गई राशि से ज्यादा तो नहीं है।
- यह भी गौर करें कि अगर लोन लेने वाला व्यक्ति डिफॉल्ट करता है तो बैंक कितनी अवधि के बाद आपसे संपर्क करेगा।