Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. घर बैठे मिल सकता है कार लोन, एप्‍लाई करने का यह है आसान तरीका

घर बैठे मिल सकता है कार लोन, एप्‍लाई करने का यह है आसान तरीका

इस फेस्टिव सीजन नई कार के लिए आप घर बैठे विभिन्‍न बैंकों में कार लोन के लिए ऑनलाइन एप्‍लीकेशन दे सकते हैं। साथ ही लोन अप्रूवल की स्थिति जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है

Surbhi Jain
Updated on: November 09, 2015 11:34 IST
घर बैठे मिल सकता है कार लोन, एप्‍लाई करने का यह है आसान तरीका- India TV Paisa
घर बैठे मिल सकता है कार लोन, एप्‍लाई करने का यह है आसान तरीका

नई दिल्‍ली। इस फेस्टिव सीजन पर अपनी नई कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपका काम आसान कर सकती है। अब आप घर बैठे विभिन्‍न बैंकों में कार लोन के लिए ऑनलाइन एप्‍लीकेशन दे सकते हैं। यह ही नहीं आपको लोन अप्रूवल की स्थिति जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। बैंक आपको ऑनलाइन ही अप्रूवल की जानकारी भी मुहैया करा देंगे। फिलहाल तीन बैंक SBI , ICICI बैंक और HDFC बैंक ऑनलाइन कार लोन अप्रूवल की सुविधा दे रहे हैं। इसे करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। जिस बैंक का इंटरेस्ट रेट सबसे कम लगे उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं और लोन के लिए एप्लाई कर दें। यह भी पढ़ें Smart Move – Car खरीदने से पहले जानें किस Bank से मिलेगा सबसे सस्ता लोन

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन एप्‍लाई

सबसे पहले चुने हुए बैंक की वेबसाइट पर जाएं। जैसे आपको एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है तो लॉगइन करें www.icicibank.com या hdfcbank.com। इसके बाद साइट के होमपेज पर प्रोडक्ट में जाए और कार लोन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा। बैंक लोन देने से पहले आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगेगा। अब अपनी पर्सनल डिटेल्स देने के बाद जिस कार के लिए लोन चाहिए उसके एक्स शोरूम कीमत और इंश्योरेंस कॉस्ट के बारे में जानकारी दें। साथ ही बैंक आपकी सोर्स ऑफ इनकम पूछेगा जिसके लिए तीन विकल्प होंगे जैसे कि सैलरीड, बिजनेसमैन या सेल्फ इंप्लॉयड प्रोफेशनल। यह भी पढ़ें जानिए, ATM कार्ड पर लिखे 16 अंकों का होता है क्या मतलब, छुपी होती हैं अहम जानकारियां

अगर आप सैलरीड हैं तो अपने नियोक्ता, ग्रॉस सैलरी, टेक होम सैलरी और उस संस्थान में कब से काम कर रहे हैं जैसी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सबमिट कर दें। केवल 30 सेकेंड में बैंक आपको मिलने वाले लोन के बारे में बता देगा। लोन अमाउंट से संतुष्ट होने के बाद बैंक आपसे पॉपअप्स के माध्यम से आपका नाम और मोबाइल नंबर मांगेगा। इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स, फैमली और ऑफिस डिटेल्स को सबमिट कर दें। अब अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें। इसके बाद मात्र एक से दो मिनट के भीतर ऐपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

जरूरी दस्तावेज जो बैंक आपसे मांगेगा

ऑनलाइन लोन अप्रूवल के बाद आपको फोटो आईडी प्रमाण, एड्रेस प्रमाण, फार्म 16, सिबिल स्कोर की कॉपी, सैलरी स्लिप और दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न (अगर आप सेल्फ इंप्‍लायड या बिजनेसमैन हैं)। इन सभी डॉक्यूमेंटस को स्कैन करा कर रख लें।

मोबाइल एप की भी ले सकते हैं मदद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एप ऑनलाइन कस्टमर एक्‍वीजिशन सॉल्यूशन (ओसीएएस) एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने घर या ऑफिस से कार के लिए एप्लाई कर सकता है। लोन अप्रूवल के बाद बैंक की ओर से कॉल करके सुनिश्चित किया जाता है। इसके बाद बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को या मेल कर दें यो फिर साइट पर अपलोड कर दें।

एचडीएफसी बैंक देता है केवल 30 मिनट में लोन

बैंक की साइट पर जाकर कार लोन के लिए अप्लाई करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। इसके बाद बैंक मात्र 30 मिनट में प्रोसेस कर देगा। अपने कस्टमर्स को ही नहीं बल्कि बैंक नॉन कस्टमर्स को भी लोन देने की सुविधा देगा। किसी भी नॉन कस्टमर्स को लोन लेने के लिए ऑटो डीलरशिप पर जाकर के अपना आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट डिटेल्स देनी पड़ती हैं। प्रोफाइल की योग्यता जांचने के बाद ही बैंक आपको लोन दे देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement