Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Mis-Selling: इंश्‍योरेंस खरीदते वक्‍त रखें Free Look पीरिएड का ख्‍याल, पॉलिसी वापसी और रिफंड में होता है मददगार

Mis-Selling: इंश्‍योरेंस खरीदते वक्‍त रखें Free Look पीरिएड का ख्‍याल, पॉलिसी वापसी और रिफंड में होता है मददगार

देश में जिस तेजी से इंश्‍योरेंस सेक्‍टर विस्‍तार कर रहा है, उतनी तेजी से मिस सेलिंग यानि कि गलत इंश्‍योरेंस पॉलिसी बेचने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 26, 2016 9:11 IST
Mis-Selling: इंश्‍योरेंस खरीदते वक्‍त रखें Free Look पीरिएड का ख्‍याल, पॉलिसी वापसी और रिफंड में होता है मददगार
Mis-Selling: इंश्‍योरेंस खरीदते वक्‍त रखें Free Look पीरिएड का ख्‍याल, पॉलिसी वापसी और रिफंड में होता है मददगार

नई दिल्‍ली। देश में जिस तेजी से इंश्‍योरेंस सेक्‍टर विस्‍तार कर रहा है, उतनी तेजी से मिस सेलिंग यानि कि गलत इंश्‍योरेंस पॉलिसी बेचने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इंश्‍योरेंस एजेंट या एडवाइजर अधिक कमीशन के चलते कई बार आपको ऐसी पॉलिसी थमा देते हैं, जिसकी वास्‍तव में आपको जरूरत ही नहीं होती। देश में बढ़ रही मिस सेलिंग की घटनाओं के लिए बीमा नियामक आयोग(इरडा) ने कर्इ प्रावधान किए हैं। जिसके तहत आप बीमा कंपनी के खिलाफ मामला तक दर्ज कर सकते हैं। लेकिन इसमें बहुत लंबा समय लगता है। इसका आसान जरिया है फ्री लुक पीरिएड। आज इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है क्‍या होता है फ्री लुक पीरिएड, और अगर आप मिस सेलिंग का शिकार हुए हैं तो किस तरह इसका फायदा उठा सकते हैं।

मिस सेलिंग से बचाता है फ्री लुक पीरिएड

फ्री लुक पीरिएड को आप ठीक उस तरह मान सकते हैं जिस तरह ई कॉमर्स कंपनियां रिप्‍लेसमेंट गारंटी देती हैं। सभी इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वालों को बीमा कंपनियों की ओर से फ्री लुक पीरियड सुविधा मिलती है। फ्री लुक पीरियड पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलने के 15 दिनों तक होता है। ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने पर फ्री लुक पीरियड 30 दिन होता है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में 3 साल से ज्यादा की पॉलिसी खरीदने पर ही ये सुविधा मिलती है। पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलने की तारीख साबित करना पॉलिसी होल्डर की जिम्मेदारी होती है।

यह भी पढ़ें- Best for Your Child : बच्‍चों का भविष्‍य संवारना है आपकी जिम्‍मेदारी, चाइल्‍ड इंश्‍योरेंस के अलावा ये विकल्‍प भी हैं फायदेमंद

कैसे उठाएं फ्री लुक पीरिएड का फायदा

पॉलिसी डॉक्‍यूमेंट आपके पास इसी लिए भेजा जाता है, कि जिससे आप अपनी पॉलिसी को ठीक प्रकार से पढ़ लें, उसकी बातों को समझ लें, यदि वह आपके लिए फायदेमंद है, तभी आगे निवेश करें। फिर भी अगर आपको लगता है कि पॉलिसी आपके काम की नहीं है तो उसे आप वापस कर सकते हैं।

फ्री लुक पीरिएड से जुड़ी जरूरी बातें

पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी डॉक्यूमेंट का लिफाफा फ्री लुक पीरियड तक संभालकर रखना चाहिए।

फ्री लुक पीरियड सिर्फ नई पॉलिसी लेने पर लागू होता, रिन्युअल पर नहीं लागू होता।
फ्री लुक पीरियड में कंज्यूमर के पास पॉलिसी लौटाने का विकल्प होता है।
फ्री लुक पीरियड में पॉलिसी लौटाने पर प्रीमियम का रिफंड मिल जाता है।
कंज्यूमर को बताना होता है कि पॉलिसी लौटाने की वजह क्या है।
रिफंड में से इंश्योरेंस कंपनी अपने खर्च घटा देती है,जिसमें मेडिकल जांच, स्टांप ड्यूटी का खर्च आदि शामिल होता है।
यूलिप प्रीमियम का रिफंड एनएवी के मुताबिक होता है।

यह भी पढ़ें- पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले बीमा धारक निकाल सकेंगे पैसा, कंपनियां नहीं लगाएगी पेनाल्टी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement