Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 1 दिन से लेकर 3 साल के लिए यह रही SBI की घटी हुई MCLR दरें, इनके नीचे बैंक नहीं देता है कर्ज

1 दिन से लेकर 3 साल के लिए यह रही SBI की घटी हुई MCLR दरें, इनके नीचे बैंक नहीं देता है कर्ज

जो ग्राहक SBI से नया कर्ज लेंगे उनको MCLR की नई दरों के आधार पर कम ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा और मौजूदा ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : November 02, 2017 13:18 IST
1 दिन से लेकर 3 साल के लिए यह रही SBI की घटी हुई MCLR दरें, इनके नीचे बैंक नहीं देता है कर्ज
1 दिन से लेकर 3 साल के लिए यह रही SBI की घटी हुई MCLR दरें, इनके नीचे बैंक नहीं देता है कर्ज

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट फंड बेस्ड लेंडिंग दरों (MCLR) में कटौती की घोषणा की है। MCLR दरों में कटौती के बाद SBI का कर्ज सस्ता हो गया है। जो ग्राहक SBI से नया कर्ज लेंगे उनको MCLR की नई दरों के आधार पर कम ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा और मौजूदा ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उनके लिए कर्ज की जो दर पहले निर्धारित की गई है वह निर्धारित की गई अवधि के लिए मान्य होगी और अवधि पूरा होने के बाद अपने आप उनके लिए कर्ज की दर में कमी आ जाएगी।

SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक दिन के लिए MCLR की दर को 7.75 फीसदी से घटाकर 7.70 फीसदी किया गया है और 3 साल के लिए MCLR की दर को 8.15 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी किया गया है। एक दिन से लेकर 3 साल के लिए MCLR की दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की गई है। अलग-अलग अवधि के लिए SBI के MCLR की दर इस तरह से है।

अवधि MCLR की नई दर (%) MCLR की पुरानी दर (%)
1 दिन 7.70 7.75
1 महीना 7.80 7.85
3 महीना 7.85 7.90
6 महीना 7.90 7.95
1 साल 7.95 8
2 साल 8.05 8.10
3 साल 8.10 8.15

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement