Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 3000 रुपये महीना देकर बने नई कार के मालिक, जानिए क्या हैं HDFC बैंक का खास लोन ऑफर

3000 रुपये महीना देकर बने नई कार के मालिक, जानिए क्या हैं HDFC बैंक का खास लोन ऑफर

एचडीएफसी बैंक कई कस्टम-फिट कर्ज योजनाएं ऑफर कर रहा है जिसके तहत सीमित समय के लिए 899 रुपये प्रति माह प्रति लाख EMI के ऑफर से लेकर , हर साल बढ़ते हुए क्रम में EMI के ऑफर दिए गए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 14, 2021 17:01 IST
जेब के अनुसार बनाए कार...- India TV Paisa
Photo:PTI

जेब के अनुसार बनाए कार की EMI

नई दिल्ली। कोरोना संकट ने लोगो की जेब पर काफी बुरा असर डाला है। हालात ये है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेतों के बावजूद लोग बड़े खर्च से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से बैंक कस्टम फिट कार लोन लेकर आए हैं, जिससे लोगो अपनी जेब के मुताबिक ही खर्च कर सकें।

क्या हैं कस्टम-फिट लोन

कस्टम-फिट लोन वास्तव में ग्राहकों की मौजूदा आर्थिक क्षमता और भविष्य में बेहतर आय के अनुमान के आधार पर दिए जाने वाले कर्ज हैं। जिसमें ईएमआई आने वाले समय में बढ़ती है। HDFC बैंक कई तरह के कस्टम फिट कार लोन दे रहा है। सबसे आकर्षक कस्टम फिट कर्ज ऑफर के तहत आप सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो 800 करीब 3000 रुपये महीने की शुरुआती ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। यहां पर हम आपको HDFC बैंक की कुछ खास ईएमआई योजना के बारे में बता रहे हैं।

899 की EMI का ऑफऱ

  1. 1-6 महीने के लिए-  899 रुपये प्रति लाख की EMI
  2. 7-36 महीने के लिए- 3717 रुपये प्रति लाख की EMI

 

1111 की EMI का ऑफऱ (ये लोन ऑफर 7 साल की अवधि का है)

  1. 1-12 महीने के लिए- 1111 रुपये प्रति लाख की EMI
  2. 13-24 महीने के लिए- 1222 रुपये प्रति लाख की EMI
  3. 25-36 महीने के लिए- 1444 रुपये प्रति लाख की EMI
  4. 37-48 महीने के लिए- 1666 रुपये प्रति लाख की EMI
  5. 49-60 महीने के लिए- 1888 रुपये प्रति लाख की EMI
  6. 61-83 महीने के लिए- 1999 रुपये प्रति लाख की EMI
  7. 84 वां महीना- 9999 रुपये प्रति लाख की EMI ( या आखिरी महीने कर्ज की रकम का 10 प्रतिशत)

हर साल EMI में 10 प्रतिशत बढ़त की योजना

  1. इस योजना के तहत 7 साल के लिए कर्ज में पहले साल EMI 1234 रुपये प्रति लाख पर चुकानी होती है।
  2. इसके बाद पहले साल EMI में 11% और उसके बाद हर साल EMI 10-10 प्रतिशत बढ़ती है।
  3. इस आधार पर पहले साल ग्राहक को 1234 रुपये प्रति लाख की ईएमआई चुकानी होती है। और 7वें साल में 2219 रुपये प्रति लाख की EMI चुकानी होती है।

हर साल के पहले 3 महीने लीजिए EMI में राहत

  1. इस योजना के तहत हर साल की पहले 3 महीने में EMI 1826 रुपये प्रति लाख होगी।
  2. शेष यानि चौथे महीने से 12वें महीने तक EMI 3652 रुपये प्रति लाख चुकानी होगी।  

 

यह भी पढ़ें:  PM Awas योजना का लाभ पाने वालों में आपका नाम है शामिल? घर बैठे लें जानकारी

यह भी पढ़ें:  आधार का हुआ है गलत इस्तेमाल? इस आसान तरीके से करें चेक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement