Story Highlights
- कंपनियां सामान्य हैल्थ पॉलिसी में मैटरनिटी खर्च को शामिल नहीं करती, क्योंकि ये एक प्लांड एक्सपेंस होता है।
- बीमा कंपनियां मैटरनिटी खर्च के लिए स्पेशल प्लान और एडऑन प्लान पेश करती हैं, लेकिन ये महंगे होते हैं।
- बीमा कंपनियां आमतौर पर 50,000 रुपए का ही कवर देती हैं, क्लेम के लिए 2 से 6 साल का वेटिंग पीरिएड भी होता है।
- बेहतर है आप अपने इंप्लॉयर से मिलने वाले कॉरपोरेट प्लान का फायदा लें, साथ ही बच्चे के लिए न्यूबॉर्न बेबी कवर लें।