Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. अप्रैल में 8 लाख लोगों ने किया म्यूचुअल फंडों में निवेश, खुदरा निवेशकों ने दिखाई दिलचस्‍पी

अप्रैल में 8 लाख लोगों ने किया म्यूचुअल फंडों में निवेश, खुदरा निवेशकों ने दिखाई दिलचस्‍पी

म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है और ऐसे निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या एक महीने में ही आठ लाख से अधिक बढ़कर अप्रैल 2018 के अंत में 7.22 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ निवेशक खाते तथा 2016-17 में 67 लाख खाते खुले।

Edited by: Manish Mishra
Published on: May 20, 2018 12:56 IST
Investors rush to mutual funds, over 8 lakh folios added in April- India TV Paisa

Investors rush to mutual funds, over 8 lakh folios added in April

नई दिल्ली म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है और ऐसे निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या एक महीने में ही आठ लाख से अधिक बढ़कर अप्रैल 2018 के अंत में 7.22 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ निवेशक खाते तथा 2016-17 में 67 लाख खाते खुले। फोलियो संख्या है जो व्यक्तिगत तौर पर निवेश करने वाले निवेशकों के खातों को आवंटित की जाती है। एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं लेकिन उसका फोलियो एक होता है।

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, देश में 42 फंड हाउस है जहां निवेशकों के खाते हैं। इस साल अप्रैल के अंत में फोलियो की संख्या 8.38 लाख बढ़कर रिकॉर्ड 7,21,85,970 पर पहुंच गयी जो मार्च 2018 के अंत में 7,13,47,301 थी। म्यूचुअल फंड को लेकर खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ी है। इससे पिछले कुछ साल से निवेशक खातों की संख्या बढ़ी है।

ऑनलाइन निवेश सुविधा उपलब्ध कराने वाली ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हरीश जैन ने कहा कि लगभग दो महीने के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में अप्रैल महीने में मजबूती देखने को मिली। नए वित्त वर्ष की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ हुई जो नए निवेशकों का भरोसा बढ़ने से प्रतिबिंबित होता है। दूसरा फरवरी और मार्च महीने में नरमी का कारण दीर्घकालीन पूंजी लाभ कर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement