Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. यह है सस्ते में ज्‍यादा Health Insurance कवर पाने का बेहतरीन तरीका, प्रीमियम भी है 30% तक कम

यह है सस्ते में ज्‍यादा Health Insurance कवर पाने का बेहतरीन तरीका, प्रीमियम भी है 30% तक कम

किसी भी Health Insurance पॉलिसी कवर को आप Top-Up के जरिए बढ़ा़ सकते हैं। एंप्‍लॉयर की Health Insurance पॉलिसी का कवर भी इसके जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Edited by: Manish Mishra
Updated : January 12, 2018 17:46 IST
सस्ते में ज्‍यादा Health Insurance कवर पाने का यह है बेहतरीन तरीका, प्रीमियम भी है 30% तक कम
सस्ते में ज्‍यादा Health Insurance कवर पाने का यह है बेहतरीन तरीका, प्रीमियम भी है 30% तक कम

Key Highlights

  • किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एड-ऑन पॉलिसी के तौर पर Top-Up  कवर लिया जा सकता है
  • नियोक्ता की तरफ से मिले अपर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस कवर को Top-Up पॉलिसी के जरिए बढ़ाया जा सकता है
  • नई पॉलिसी के मुकाबले इनका प्रीमियम 30 प्रतिशत तक कम होता है

नई दिल्‍ली। एंप्‍लॉयर की तरफ से हेल्थ कवर मिलने पर किसी कर्मचारी के मन में सामान्‍य तौर पर यही बात आती है कि मैं अलग से Health Insurance कवर क्यों लूं? अतिरिक्त  प्रीमियम का बोझ क्यों उठाया जाए?  संभव है कि आपको अपनी जरूरत के अनुसार, Health Insurance पॉलिसी न मिली हुई हो। ऐसे में काफी कम प्रीमियम देकर Top-Up Health Insurance के जरिए आप अपना कवर बढ़ा़ सकते हैं। और हां, इसके प्रीमियम पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत आयकर में कटौती का लाभ भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Health Insurance खरीदते वक्‍त जान लें कितनी हैल्‍दी है आपकी पॉलिसी, इन 10 बातों का रखें ख्‍याल

ऐसे समझें Top-Up कवर की जरूरत 

  • Top-Up Health Insurance कवर वास्तव में मेडिकल रीम्बर्समेंट कवर है जिसकी डिडक्टिबल राशि अधिक होती है।
  • सामान्य शब्दों में कहें तो तो Top-Up कवर मेडिकल खर्च की निश्चित सीमा के बाद काम करना शुरू करता है।
  • उदाहरण के तौर  पर मान लीजिए आपकी कंपनी अगर आपको 3 लाख रुपए का हेल्थ कवर उपलब्ध करा रही है तो इसके ऊपर होने वाले मेडिकल खर्च के लिए आप Top-Up Health Insurance कवर का सहारा ले सकते हैं।
  • तीन लाख रुपए के डिडक्टिबल के साथ आप  चाहें तो 10 लाख रुपए का Top-Up कवर ले सकते हैं।
  • अब मान लीजिए किसी कारण हॉस्पिटलाइज होना पड़ा और कुल खर्च पांच लाख रुपए का आया। ऐसी परिस्थिति में 3 लाख रुपए का भुगतान नियोक्ता की तरफ से मिले हेल्थ कवर से किया जाएगा और शेष 2 लाख रुपए का भुगतान Top-Up पॉलिसी करेगी।

यह भी पढ़ें : हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

सस्ती होती है Top-Up पॉलिसी

  • Top-Up पॉलिसी अतिरिक्त Health Insurance  पॉलिसी खरीदने के मुकाबले 30% से अधिक सस्ती होती है।
  • अगर कोई व्यक्ति अiने स्वास्थ्य बीमा का कवर बढ़ाना चाहता है तो नई पॉलिसी लेने के बजाए Top-Up Health Insurance पॉलिसी लेना ज्यादा सस्ता विकल्‍प है जबकि फायदे में कोई कमी नहीं होती।

तस्वीरों में जानिए Tax Saving प्रोडक्ट्स के बारे में

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

कहां से लें Top-Up पॉलिसी

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मैक्स बुपा आदि जैसी स्‍वास्‍थ्‍य और साधारण बीमा कंपनियां Top-Up और Super Top-Up पॉलिसी उपलब्ध कराती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement