Story Highlights
- होमलोन लेते वक्त बैंक हमसे तमाम तरह के डॉक्यूमेंट्स और प्रूफ लेते हैं, जिन्हें लोन खत्म होने के बाद लेना जरूरी होता है।
- होमलोन पीरिएड के वक्त घर के वास्तविक कागजात बैंक के पास जमा होते हैं जिन्हें आप लोन खत्म होने के तुरंत बाद बैंक से ले लें।
- लोन खत्म होने के बाद अपने बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट या फिर एनओसी जरूर ले लें, इससे आपको अगली बार लोन लेने में आसानी होगी।
- बैंक का कर्ज चुकाने के बाद सिबिल अथॉरिटी से भी संपर्क कर होम लोन के रिपेमेंट करने के बाद अपने सिबिल में क्लोज्ड एंट्री जरूर कराएं।