Story Highlights
- Investment से पहले जरूरी है अपने जीवन के उद्देश्य तय करना, इसकी मदद से आप बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।
- निवेश के साधन तय करने से पहले अपनी आप अपनी आय और अपनी जोखिम वहन करने की क्षमता को पहचानें ।
- इंश्योरेंस लेने से पहले अपने दायित्वों का पूरी तरह से आंकलन करें, ऐसा करने से ही पॉलिसी परिवार के सही काम आएगी।
- निवेश को अपनी आदत बनाएं, कभी कभार नहीं बल्कि नियमित रूप से लगातार लंबे समय तक निवेश करें।