Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. IFA सर्वे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टॉप पर, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड रहा दूसरे स्‍थान पर

IFA सर्वे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टॉप पर, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड रहा दूसरे स्‍थान पर

वेल्थ फोरम का यह 8वां सर्वे देश के 45 शहरों के उन 245 स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों (आईएफए) के बीच किया गया, जो अपने शहर में शीर्ष 5 प्रतिशत में आते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 09, 2019 14:52 IST
ICICI Prudential tops the IFA survey, HDFC Mutual Fund ranked second- India TV Paisa
Photo:ICICI PRUDENTIAL TOPS THE

ICICI Prudential tops the IFA survey, HDFC Mutual Fund ranked second

मुंबई। वेल्थ फोरम एडवाइजर कॉन्‍फ‍िडेंस के 2019 के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने और कम जोखिम के सर्वे में देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शीर्ष पर रही है, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड दूसरे स्‍थान पर है। 4 बड़ी कैटेगरी में से तीन कैटेगरी में आईसीआईसीआई प्रू शीर्ष पर रहा है।

वेल्थ फोरम का यह 8वां सर्वे देश के 45 शहरों के उन 245 स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों (आईएफए) के बीच किया गया, जो अपने शहर में शीर्ष 5 प्रतिशत में आते हैं। सर्वे में पिछले 6 सालों से लगातार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड इक्विटी में शीर्ष पर रहा है। इस सर्वे में लंबी अवधि में इक्विटी में बेहतर रिटर्न देने के मामले में आईसीआईसीआई प्रू शीर्ष पर रहा, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड दूसरे और मिरै तीसरे स्‍थान पर रहा।

डेट फंड से बेहतर रिटर्न देने के मामले में आईसीआईसीआई प्रू दूसरे पर और फ्रैंकलिन टेंपलटन पहले क्रम पर रहा। इसी तरह हाइब्रिड फंड्स से बेहतर रिटर्न देने में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पहले क्रम पर और एचडीएफसी फंड दूसरे क्रम पर, जबकि कोटक तीसरे क्रम पर था।

सर्वे में यह पता चला कि जोखिम से संबंधित पैसों को सुरक्षित रखने में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पहले क्रम पर है, जबकि एचडीएफसी दूसरे और फ्रैंकलिन टेंपलटन तीसरे क्रम पर है। वितरण प्रशिक्षण के मामले में फ्रैंकलिन टेंपलटन पहले क्रम पर जबकि आईसीआईसीआई प्रू दूसरे पर और आदित्य बिड़ला तीसरे क्रम पर रहा। निवेशकों को संबंधित शैक्षणिक तथा असरदार पहल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शीर्ष पर रहा, जबकि फ्रैंललिन टेंपलटन दूसरे और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड तीसरे क्रम पर रहा।

यह सर्वे बिजनेस कॉन्फि‍डेंस जैसे कमीशन में कमी, इक्विटी में उतार-चढ़ाव औऱ् क्रेडिट एक्सीडेंट आदि पर किया गया था। भारत के ज्यादातर बड़े आईएफए नए निवेशकों के साथ जुड़ रहे हैं और वे उन निवेशकों को ला रहे हैं, जो सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए डिजिटली साक्षर हैं और सभी पर्सनल फाइनेंस डिजिटल रूप से करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement