नई दिल्ली। संपत्ति प्रबंधन से जुड़ी दो कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को सुभाष चंद्रा के एस्सेल समूह से 437 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। दोनों कंपनियों ने यह जानकारी दी।
व्यक्तिगत तौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को एस्सेल समूह से ब्याज समेत 270 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि एचडीएफसी एमएफ को 167 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रवक्ता के अनुसार इस भुगतान के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का एस्सेल समूह को दिया गया कर्ज करीब-करीब निपट गया है। एचडीएफसी एमएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के पास एस्सेल समूह के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) हैं। यह गिरवी रखे सूचीबद्ध इक्विटी शेयर के जरिये सुरक्षित हैं। इस एनसीडी का मूल्य 30 सितंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 275.63 करोड़ रुपए था।
उसने कहा कि एचडीएफसी एमएफ को आंशिक भुगतान के रूप में ब्याज समेत 166.86 करोड़ रुपए मिले हैं। शेष गिरवी रखे इक्विटी शेयर का मूल्य 25 नवंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 143.95 करोड़ रुपए था।