Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. करोड़पति बनने के लिए आपको हर रोज बचाने हैं बस इतने रुपए, जानकर चौंक जाएंगे आप

करोड़पति बनने के लिए आपको हर रोज बचाने हैं बस इतने रुपए, जानकर चौंक जाएंगे आप

अपनी बचत के जरिये करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अधिकांश लोग अपनी युवा अवस्‍था में सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट आदत का अनुसरण नहीं करते हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 02, 2017 16:31 IST
करोड़पति बनने के लिए आपको हर रोज बचाने हैं बस इतने रुपए, जानकर चौंक जाएंगे आप- India TV Paisa
करोड़पति बनने के लिए आपको हर रोज बचाने हैं बस इतने रुपए, जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्‍ली। अपनी बचत के जरिये करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अधिकांश लोग अपनी युवा अवस्‍था में सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट आदत का अनुसरण नहीं करते हैं। वे सोचते हैं कि जब वह ज्‍यादा कमाएंगे, तब बचत करेंगे। लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आपको एक करोड़ रुपए के लिए हर महीने ज्‍यादा राशि बचाने की जरूरत नहीं है, यदि आप जल्‍दी से जल्‍दी ऐसा करना शुरू कर देते हैं।

No

जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं, 20 साल में एक करोड़ रुपए हासिल करने के लिए आपको हर महीने 16,864 रुपए की बचत करने की आवश्‍यकता होगी, यदि आपकी संपत्ति 8 प्रतिशत कंपाउंडिंग रेट (तिमाही कंपाउंडिंग) से वृद्धि करती है। इस मामले में आप 20 साल तक 40.47 लाख रुपए की बचत करते हैं, जबकि शेष हिस्‍सा ब्‍याज से हासिल होता है।

30 साल में 8 प्रतिशत कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट पर एक करोड़ रुपए हासिल करने के लिए आपको हर महीने 6,665 रुपए बचाने होंगे। इस मामले में आप केवल 24 लाख रुपए का निवेश करते हैं, जबकि शेष 76 लाख रुपए आपको ब्‍याज से मिलते हैं। ऐसा कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट की पावर से होता है। इसमें मिलने वाले ब्‍याज पर और ब्‍याज मिलता है।

कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट में जितना लंबा निवेश का समय होगा, उतना ज्‍यादा ही ब्‍याज आपको मिलेगा। इसलिए आप जितना जल्‍दी शुरुआत करते हैं उतनी ज्‍यादा बचत आप छोटे निवेश के साथ कर सकते हैं। ऊपर टेबल में आप देखेंगे कि, यदि आप अपने रिटर्न अनुमान को बढ़ाकर 10 या 12 प्रतिशत कर दें तो आपको मासिक बचत के रूप में अगले 30 सालों तक प्रति माह क्रमश: 4,387 रुपए और 2,832 रुपए ही बचाने की जरूरत होगी।

शुरुआत करने के लिए आपके पास कई सारे निवेश विकल्‍प हैं। फि‍क्‍स्‍ड डिपोजिट सबसे सुरक्षित है। हालांकि, वर्तमान में लगातार घटती ब्‍याज दरों के माहौल में, आप फि‍क्‍स्‍ड डिपोजिट से 6-7 प्रतिशत से अधिक रिटर्न की उम्‍मीद नहीं कर सकते। पिछले कुछ सालों से छोटी बचत पर ब्‍याज दरों में भी कमी आई है।

यदि आप ज्‍यादा जोखिम उठाने को तैयार है तो आपके पास कई अन्‍य विकल्‍प जैसे इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, बैलेंस्‍ड फंड और हाइब्रिड फंड हैं, जो कि लंबी अवधि में उच्‍च रिटर्न प्रदान कर सकते हैं। फाइनेंशियल प्‍लानर्स का कहना है कि जो लोग अपने कॅरियर की शुरुआत में कुछ बचत इक्विटी फंड्स में लगाना शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट के समय उनके पास एक बहुत अच्‍छी रकम होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement