Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इन 3 तरीकों से जानें आपको कितना बीमा कवर चाहिए...

इन 3 तरीकों से जानें आपको कितना बीमा कवर चाहिए...

आमतौर पर समझा जाता है कि सालाना आय का कम से कम 10 गुना जीवन बीमा कवर लेना चाहिए। हम इन तीन तरीकों से ही सम एश्योर्ड तय कर सकते हैं...

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 01, 2021 19:06 IST
how much insurance cover you need know from these 3 ways - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

how much insurance cover you need know from these 3 ways

नई दिल्‍ली। कोरोनाकाल में जीवन बीमा का महत्‍व और इसको लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे यह पक्‍का होता है कि आपकी गैरमौजूदगी में भी परिवार की माली हालत सही रहेगी। हालांकि, ज्‍यादातर लोग तय नहीं कर पाते हैं कि उनके लिए सही बीमित राशि (सम एश्‍योर्ड) कितनी होनी चाहिए। आमतौर पर समझा जाता है कि सालाना आय का कम से कम 10 गुना जीवन बीमा कवर लेना चाहिए। हम इन तीन तरीकों से ही सम एश्‍योर्ड तय कर सकते हैं...

आय के आधार पर (सैलरीड क्‍लास)

इस तरीके से वेतन पाने वाले लोगों की बीमित राशि का अनुमान ऐसे लगाया जा सकता है

आवश्‍यक कवर= मौजूदा सालाना आयx रिटायरमेाट के बाकी वर्ष

आईटी प्रोफेशनल लक्ष्‍य की उम्र 30 वर्ष है। उसकी सालाना आय 7 लाख रुपये है और रिटायरमेंट के लिए 30 साल बचे हैं। इस हिसाब से लक्ष्‍य को 2.10 करोड़ रुपये के बीमा कवर की आवश्‍यकता होगी।

खर्च के आधार पर (बिजनेसमैन)

रोज के खर्च और लोन के हिसाब से कवर का अनुमान लगाया जाता है। महंगाई पर भी गौर करना होता है।

आवश्‍यक कवर= सालाना खर्चx पॉलिसी की अवधि

तेजेश्‍वर का सालाना खर्च 6 लाख रुपये है। वह 30 साल के लिए पॉलिसी लेना चाहता है। ऐसे में उसे करीब 1.80 करोड़ रुपये के बीमा कवर की जरूरत होगी। महंगाई की वजह से खर्च बढ़ेगा। जिससे बीमा की राशि भी बढ़ानी होगी।

मानव जीवन मूल्‍य पर (प्रोफेशनल्‍स)

इंश्‍योरेंस कवर निकालने के लिए आपको आय में से अपने ऊपर होने वाले खर्चों को घटाना होगा।

आवश्‍यक कवर= सालाना खर्च-खुद पर खर्चxरिटायरमेंट में शेष अवधि

30 साल के आनंद पेशे से डॉक्‍टर हैं। उनकी सालाना आय 10 लाख रुपये है। वह खुद पर 3 लाख रुपये खर्च करते हैं। एक साल की इकोनॉमिक वैल्‍यू 7 लाख रुपये है। रिटायरमेंट उम्र 60 साल हो तो मानव जीवन मूल्‍य 2.1 करोड़ रुपये होगा। ऐसे में आनंद को कम से कम इतने रुपये का बीमा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: State Bank Of India ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Home Loan पर ब्‍याज दर और घटाई

यह भी पढ़ें: PM Kisan से ज्‍यादा KALIA स्‍कीम में मिलता है किसानों को पैसा, ब्‍याज मुक्‍त ऋण की भी है सुविधा

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर

यह भी पढ़ें: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Bill Gates करते हैं Android फोन का इस्‍तेमाल, बताई इसके पीछे की वजह

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement