Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. #Budget2017: बजट की ये 6 घोषणाएं ऐसे बढ़ाएंगी आपकी कमाई

#Budget2017: बजट की ये 6 घोषणाएं ऐसे बढ़ाएंगी आपकी कमाई

#Budget2017: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2017-18 पेश कर दिया है। इस बजट में किसानों से लेकर नौकरीपेशा तक की कमाई में इजाफे के लिए कई घोषणाएं की गई हैं

Ankit Tyagi
Published on: February 02, 2017 8:28 IST
#Budget2017: बजट की ये 6 घोषणाएं ऐसे बढ़ाएंगी आपकी कमाई- India TV Paisa
#Budget2017: बजट की ये 6 घोषणाएं ऐसे बढ़ाएंगी आपकी कमाई

नई दिल्ली। बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2017-18 पेश कर दिया है। इस बजट में किसानों से लेकर नौकरीपेशा तक की कमाई में इजाफे के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। आइए जानते है कैसे आम आदमी को होगा फायदा

(1) किसानों की कमाई ऐसे बढ़ेगी

  • मौजूदा वित्त वर्ष में कृषि सेक्टर के 4.1 फीसदी की दर से ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। सरकार ने 5 साल में किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।
  • ग्रामीणों की स्किल्स को डिवेलप करने के लिए कारीगरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2022 तक 5 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है।
  • किसानों को कर्ज के लिए 10 लाख करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।
  • फसल बीमा योजना को फसली क्षेत्र के 40 फीसदी तक करने का फैसला। 2017 में खरीफ सीजन के लिए 1.41 लाख करोड़ रुपए बीमा योजना के लिए।
  • ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3.96 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव।
  • 2000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा डेयरी प्रॉसेसिंग फंड।
  • सिंचाई फंड के लिए 40,000 करोड़ रुपए का आवंटन।

(2) नौकरीपेश की ऐसे होगी कमाई

  • बजट में 2.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक की आय वाले लोगों को अब 10 फीसदी की बजाय 5 फीसदी टैक्स ही देना होगा।

(3) कारोबारियों की कमाई ऐसे बढ़ेगी 

  • SEZ में लगने वाले न्यूनतम वैकल्पिक टैक्स को अगले 5 साल तक के लिए जारी रखने की बात कही गई है।
  • इसके अलावा सिर्फ 50 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर वाले बिजनस के लिए ही कॉर्पोरेट टैक्स 25 पर्सेंट किया गया है।

(4) ग्रामीणों की गरीबी ऐसे होगी दूर

  • 2019 तक 1 करोड़ परिवारों की गरीबी दूर करने का लक्ष्य।
  • मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को 55 फीसदी तक बढ़ाने के होंगे प्रयास।
  • देश भर में बेघरों के लिए बनेंगे 1 करोड़ आवास।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए का आवंटन।
  • मार्च, 2018 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य।

(5) रियल एस्टेट के आएंगे अच्छे दिन

  • हाउसिंग इंडस्ट्री की डिमांड को देखते हुए अरुण जेटली ने सस्ते आवासों को इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टेटस देने का फैसला लिया है।
  • इसके अलावा बाजार में लोन की मांग बढ़ाने के लिए बैंकों ने रेट्स में कटौती भी शुरू कर दी है।

(6)  छात्रों को मिले ये तोहफे

  • सरकार ने वार्षिक शिक्षा का आकलन करने के लिए सिस्टम शुरू करने का प्रस्ताव किया है।
  • विज्ञान की शिक्षा पर फोकस दिया जाएगा।
  • छात्रों को विदेशी भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी।
  • इसके अलावा देश भर में स्किल सेंटर खोलने की भी योजना है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement