नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 33,304 इकाई रह गई। रियल एस्टेट डेटा, अनुसंधान व विश्लेषण फर्म प्रोपइक्विटी रिसर्च ने एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।
- इस साल दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे व चेन्नई में 42,461 मकान बिके थे।
- कमजोर मांग के चलते प्रमुख शहरों में मकानों की मांग 22 प्रतिशत घटी है, जबकि डेवलेपर भारी छूट व दूसरे प्रोत्साहन भी दे रहे हैं।
- प्रोपइक्विटी शोध फर्म ने कहा है, वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही के दौरान देशभर में सभी प्रमुख बाजार काफी सुस्त रहे।
- सभी तरफ से नरमी के संकेत मिल रहे थे।
- मकानों की नई परियोजनाओं में भी 22 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। पिछली तिमाही के मुकाबले आलोच्य तिमाही में 22,745 इकाइयों में ही काम शुरू हुआ।
- हालांकि, इस दौरान बिना बिके मकानों का स्टॉक तीन प्रतिशत कम हुआ है।
- रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही के दौरान सभी शहरों में दाम भी लगातार दबाव में बने रहे।
- केवल नोएडा में तिमाही दर तिमाही दो प्रतिशत, मुंबई में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
- हालांकि इस दौरान हैदराबाद में दाम स्थिर रहे।