कई बैंक एफडी पर चक्रवर्ती ब्याज की गणना तिमाही आधार पर करते हैं। छोटी अवधि के लिए किए गए डिपॉजिट पर सेविंग एकाउंट्स जितना ब्याज मिलता है। अगर किसी भी वित्तीय वर्ष में ब्याज से हुई आय 10,000 रुपए से अधिक है तो उसपर 10 फीसदी टीडीएस की कटौती की जाती है। परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले एफडी तुड़वाने पर पैनल्टी भी लग सकती है।
एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज द रतनाकर बैंक देता है। यह 24 से 36 महीने तक की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज देता है।
अगर एक साल से कम की अवधि के लिए किए गए एफडी की बात की जाए तो बंधन बैंक(6 महीने से ज्यादा और एक वर्ष से कम की अवधि), द रतनाकर बैंक (241 दिनों से लेकर 364 दिन) और आईडीएफसी (271 दिनों से लेकर 365 दिन) जैसे बैंक सबसे ऊंचा इंटरेस्ट रेट देते हैं, जो कि 8 फीसदी है।
bank FD for less than one year
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
वहीं अगर एक से दो वर्षों की अवधि के लिए की गई एफडी की बात की जाए तो द रतनाकर बैंक (12 महीनों से ज्यादा और 24 महीने से कम की अवधि), बंधन बैंक और आईडीएफसी (366 दिनों से लेकर 400 दिन) जैसे बैंक 8.25 फीसदी की दर से ब्याज देते हैं।
bank FD for one to two years
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
दो से पांच वर्षों के लिए की गई एफडी पर द रतनाकर बैंक (24 महीने से ज्यादा और 36 महीने से कम की अवधि) की ब्याज दरें 8.75 फीसदी हैं।
bank FD for two to five years
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पांच वर्ष से ज्यादा अवधि के लिए की गई एफडी पर द रतनाकर बैंक (36 महीने से ज्यादा और 120 महीनों से कम की अवधि) सबसे ज्यादा ब्याज देती है, जो कि 8.50 फीसदी है।