मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आई है। इनके तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी मेक माइ ट्रिप डॉट कॉम की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फ्लाइट टिकट और होटल की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर पहली जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक लागू रहेगा। ऑफर के तहत SBI डेबिट कार्ड होल्डर अगर कार्ड के जरिए एक लाख रुपए या इससे ऊपर की इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करते हैं तो उन्हें मेक माय ट्रिप वालेट में तुरंत प्रभाव से 5000 रुपए का कैश बैक दिया जाएगा। इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट का खर्च अगर 35000 रुपए से लेकर 99,999 रुपए के बीच है तो 2000 रुपए का कैशबैक होगा और टिकट अगर 20,000 रुपए से लेकर 34,999 रुपए तक का है तो 1000 रुपए का कैशबैक होगा। सभी इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के लिए SBIIF कोड भरना होगा तभी कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
घरेलू उड़ानों में टिकट बुकिंग पर भी यह सुविधा है, घरेलू टिकट अगर 6000 रुपए या इससे ऊपर का होगा तो मोबाइल ऐप से बुकिंग पर 800 रुपए का कैशबैक तथा वेबसाइट से बुकिंग पर 500 रुपए दिया जाएगा। टिकट अगर 3500 रुपए से 5,999 रुपए के बीच होगा तो ऐप के जरिए बुकिंग पर 500 रुपए और वेबसाइट के जरिए बुकिंग पर 250 रुपए कैशबैक होगा। इसी तरह टिकट अगर 1500 रुपए से लेकर 3499 रुपए का है तो वेबसाइट से बुकिंग पर 150 रुपए और ऐप के जरिए बुकिंग पर 200 रुपए कैशबैक होगा। सभी डोमेस्किट फ्लाइट की बुकिंग के लिए SBIDFL कोड भरना होगा तभी कैशबैक मिलेगा।
स्टेट बैंक के मुताबिक फ्लाइट बुकिंग के साथ बसों के टिकट की बुकिंग पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। मेक माय ट्रिप की वेबसाइट या ऐप से 30 सितंबर तक बस टिकट की बुकिंग पर SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को 6 फीसदी और अधिकतम 100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके लिए बुकिंग करते समय SBIBUS कोड भरना होगा। इनके अलावा SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को होटल बुकिंग में भी कैशबैक या डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है। घरेलू स्तर पर सभी होटलों में 7500 रुपए तक की बुकिंग पर सीधे 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके लिए बुकिंग करते समय SBIHOT कोड भरना होगा। इंटरनेशनल होटलों में सीधे 20 फीसदी कैशबैक की सुविधा दी जा रही है, यह कैशबैक मेक माय ट्रिप के वॉलेट में नहीं बल्कि सीधे कार्ड होल्डर के खाते में जमा होगा। इसके लिए बुकिंग करते समय SBIIHOT कोड भरना होगा।