नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती कर 3.5 फीसदी कर दिया है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की जमा राशि पर की गई है। बैंक 50 लाख रुपए से अधिक जमा वाले खातों पर 4 फीसदी ब्याज देता रहेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI के अलावा एक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा भी बचत खाते के ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : GST रिटर्न दाखिल करने से पहले एनरोलमेंट एप्लिकेशन भरना जरूरी, बचें हैं सिर्फ 3 दिन
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा है कि,
बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपए या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपए से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बोथीज तकनीक वाले डुअल कैमरे से लैस नोकिया 8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, अक्टूबर से भारत में शुरू होगी बिक्री
संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। नई दर 19 अगस्त से प्रभाव में आएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रुपए और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की बचत जमा वाले खातों के लिये की गई है।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंपों पर LED बल्ब, दवा और किराने के सामान बेचकर सरकार बढ़ाएगी अपनी कमाई