Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सरकार लाने वाली है आसान नियमों वाली यह इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम, टैक्‍स बेनिफिट भी मिलेगा ज्‍यादा

सरकार लाने वाली है आसान नियमों वाली यह इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम, टैक्‍स बेनिफिट भी मिलेगा ज्‍यादा

सरकार 12 लाख तक सालाना आय वालों के लिए एक आसान नियमों वाली ऐसी इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम लाने पर विचार कर रही है जिस पर टैक्‍स बेनिफिट भी ज्‍यादा मिलेगा।

Manish Mishra
Published : April 04, 2017 8:52 IST
सरकार लाने वाली है आसान नियमों वाली यह इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम, टैक्‍स बेनिफिट भी मिलेगा ज्‍यादा
सरकार लाने वाली है आसान नियमों वाली यह इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम, टैक्‍स बेनिफिट भी मिलेगा ज्‍यादा

नई दिल्‍ली। सरकार 12 लाख रुपए तक सालाना आय वालों के लिए एक ऐसी आकर्षक इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम लाने पर विचार कर रही है जिसके न सिर्फ नियम आसान होंगे बल्कि टैक्‍स बेनिफिट भी  ज्‍यादा मिलेगा।

बता दें कि कुछ वर्षों पहले सरकार ने राजीव गांधी इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम (RGESS) लॉन्‍च की थी जिसके नियम और शर्त पेचीदे होने की वजह से निवेशकों ने इसमें ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी और इस वर्ष बजट में इस स्‍कीम को खत्‍म कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : SBI ने सेविंग अकाउंट पर अब बढ़ाए ये शुल्क, चेक बुक और लॉकर के लिए भी देने होंगे अधिक पैसे

अंग्रेजी अखबार मिंट ने दो सूत्रों के हवाले से कहा है कि नई इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश की सीमा RGESS  की तुलना में कहीं अधिक होगा और निवेशकों के लिए इसे ज्‍यादा सरल बनाया जाएगा।

दो लाख रुपए तक के निवेश पर मिलेगा टैक्‍स बेनिफिट

मिंट की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि सरकार इस नई इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम के तहत निवेश की सीमा दो लाख रुपए करने पर विचार कर रही है। निवेश की यह सीमा RGESS के 50,000 रुपए की तुलना में चार गुनी है। दूसरी बात, इसमें निवेश के लिए RGESS जैसे पेचीदे नियम भी नहीं होंगे। नई स्‍कीम के लिए सरकार ने बाजार के विभिन्‍न प्रतिभागियों, नियामकों और डिपॉजिटरी से राय भी ली है।

यह भी पढ़ें :1 अप्रैल से बदल गए इनकम टैक्‍स से जुड़े ये 10 नियम, आपके लिए जानना है बहुत जरूरी

RGESS उन निवेशकों के लिए था जिनके पास पहले से डीमैट अकाउंट नहीं था या था भी तो उससे कोई ट्रांजैक्‍शन नहीं किया गया था। इसके अलावा भी कई शर्तें थीं। इसी का नतीजा था कि RGESS तहत सिर्फ 57,000 खाते खुले जिसके तहत कुल जमा राशि 154 करोड़ रुपए रही।

12 लाख रुपए तक सालाना आय वाले उठा सकेंगे इस स्‍कीम का लाभ

सरकार जिस नई इक्विटी सेविंग्‍स स्‍कीम लाने पर विचार कर रही है उसमें 12 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले लोग निवेश कर सकते हैं। टैक्‍स बेनिफिट के लिए निवेश की समय सीमा में भी सरकार छूट देने पर विचार कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement