Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सरकार ने पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस समेत इन सभी स्मॉल सेविंग पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी घटाई

सरकार ने पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस समेत इन सभी स्मॉल सेविंग पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी घटाई

अब आपको PPF, नेशनल सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट्स यानी आपकी बचत पर मिलना वाला ब्याज 0.10% कम हुआ।

Ankit Tyagi
Updated on: September 30, 2016 9:01 IST
नई दिल्ली। अब आपको पीपीएफ, नेशनल सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम सहित पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट्स यानी आपकी बचत पर मिलना वाला ब्याज कम हो गया है। वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम पर 0.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट कम कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में आपको 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि इससे पहले यह 8.1 फीसदी था।
ये भी पढ़े: Sukanya Samriddhi योजना के नियमों में हुए ये 10 बड़े बदलाव, निवेश से पहले रखें इनका ध्यान
एक अक्टूबर से लागू होंगे नए रेट्स
  • नए रेट 1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए लागू होंगे।
  • सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में दूसरी बार स्माल सेविंग स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट कम किए हैं।
  • इसके पहले 1 अप्रैल से सरकार ने इसमें 0.40 फीसदी से 1.30 फीसदी की कटौती की थी।
ये भी पढ़े: इन म्युचुअल फंड्स में एक हजार का निवेश ऐसे बना 3 लाख रुपए

हर 3 महीने में सरकार करती है समीक्षा

  • सरकार हर 3 महीने बाद स्मॉल सेविंग स्कीम की समीक्षा करने बाद इसके रेट तय करती हैं।
क्यों घटाई ब्याज दरें
  • पिछले 3 माह में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज यानी सरकारी बॉन्ड्स पर रिटर्न घटा है, जिसके बाद स्माल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट कम करने का फैसला लिया गया है।
  • पिछले कुछ महीनों में बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट आने से सरकार ने इंटरेस्ट रेट कम करने की तैयारी की थी।
  • फाइनेंस मिनिस्ट्री यह तय करती है कि इसके जरिए भुगतान इनकम से ज्यादा न होने पाए।
किस स्कीम में कितना इंटरेस्ट 
स्कीम
ब्याज1.7.2016 से 30.9.2016
ब्याज 1.10.2016 से 31.12.2016
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम
8.6 फीसदी
8.5 फीसदी
किसान विकास पत्र
7.8 फीसदी
7.7 फीसदी
पीपीएफ
8.1 फीसदी
8.0 फीसदी
एनएससी
8.1 फीसदी
8.0 फीसदी
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम
7.8 फीसदी
7.7 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
8.6 फीसदी
8.5 फीसदी
सेविंग डिपॉजिट
4 फीसदी
4 फीसदी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement