Story Highlights पीपीएफ, नेशनल सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर ब्याज दर 0.10% घटानए रेट 1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए लागू होंगे।अब आपको 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि इससे पहले यह 8.1 फीसदी था।नई दिल्ली। अब आपको पीपीएफ, नेशनल सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम सहित पोस्ट ऑफिस योजनाओं पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट्स यानी आपकी बचत पर मिलना वाला ब्याज कम हो गया है। वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम पर 0.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट कम कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में आपको 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि इससे पहले यह 8.1 फीसदी था।ये भी पढ़े: Sukanya Samriddhi योजना के नियमों में हुए ये 10 बड़े बदलाव, निवेश से पहले रखें इनका ध्यानएक अक्टूबर से लागू होंगे नए रेट्सनए रेट 1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए लागू होंगे।सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में दूसरी बार स्माल सेविंग स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट कम किए हैं।इसके पहले 1 अप्रैल से सरकार ने इसमें 0.40 फीसदी से 1.30 फीसदी की कटौती की थी।ये भी पढ़े: इन म्युचुअल फंड्स में एक हजार का निवेश ऐसे बना 3 लाख रुपएहर 3 महीने में सरकार करती है समीक्षासरकार हर 3 महीने बाद स्मॉल सेविंग स्कीम की समीक्षा करने बाद इसके रेट तय करती हैं।क्यों घटाई ब्याज दरेंपिछले 3 माह में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज यानी सरकारी बॉन्ड्स पर रिटर्न घटा है, जिसके बाद स्माल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट कम करने का फैसला लिया गया है।पिछले कुछ महीनों में बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट आने से सरकार ने इंटरेस्ट रेट कम करने की तैयारी की थी।फाइनेंस मिनिस्ट्री यह तय करती है कि इसके जरिए भुगतान इनकम से ज्यादा न होने पाए।किस स्कीम में कितना इंटरेस्ट स्कीमब्याज1.7.2016 से 30.9.2016ब्याज 1.10.2016 से 31.12.2016सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम8.6 फीसदी8.5 फीसदीकिसान विकास पत्र7.8 फीसदी7.7 फीसदीपीपीएफ8.1 फीसदी8.0 फीसदीएनएससी8.1 फीसदी8.0 फीसदीमंथली इनकम अकाउंट स्कीम7.8 फीसदी7.7 फीसदीसीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.6 फीसदी8.5 फीसदीसेविंग डिपॉजिट4 फीसदी4 फीसदी