Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत सालाना रिटर्न देने वाली पेंशन योजना को सरकार ने दी मंजूरी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत सालाना रिटर्न देने वाली पेंशन योजना को सरकार ने दी मंजूरी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत बीमा कंपनी LIC गारंटी के साथ दस साल के लिए 8 प्रतिशत रिटर्न उपलब्ध कराएगी।

Manish Mishra
Published on: January 25, 2017 9:54 IST
Good News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत सालाना रिटर्न देने वाली पेंशन योजना को सरकार ने दी मंजूरी- India TV Paisa
Good News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत सालाना रिटर्न देने वाली पेंशन योजना को सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसके अंतर्गत बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) गारंटी के साथ दस साल के लिए 8 प्रतिशत रिटर्न उपलब्ध कराएगी। यह कदम सरकार की सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 2000 रुपए जमा कर बन सकते हैं करोड़पति, पेंशन भी मिलेगी, अकाउंट खोलने का यह है तरीका

एक आधिकारिक बयान के अनुसार,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 शुरू करने को पूर्वव्यापी तौर पर मंजूरी दे दी।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्‍य

Gold New

1 (117)IndiaTV Paisa

2 (109)IndiaTV Paisa

3 (109)IndiaTV Paisa

4 (109)IndiaTV Paisa

5 (102)IndiaTV Paisa

6 (54)IndiaTV Paisa

7 (35)IndiaTV Paisa

सामाजिक सुरक्षा के तहत 10 साल तक मिलेगा 8 फीसदी का सुनिश्चित रिटर्न

  • बयान के अनुसार, योजना के तहत गारंटी के साथ दस साल तक 8 प्रतिशत की दर से सालाना रिटर्न के आधार पर सुनिश्चित पेंशन दी जाएगी।
  • इसके तहत पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, छमाही व सालाना आधार पर भुगतान का विकल्प चुना जा सकता है।
  • मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना का कार्यान्वयन LIC करेगी।
  • इस योजना का लक्ष्य 60 साल व अधिक आयु वाले बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
  • इसके जरिए उन्हें बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों के विरुद्ध सुरक्षा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : जितनी देर, उतना बुरा: कंपनियों के AGM आयोजित करने के समय से आप ऐसे लगा सकते हैं उसकी हालत का अंदाजा

LIC को होने वाले घाटे की भरपाई करेगी सरकार

  • वक्तव्य में कहा गया है कि इस तरह के निवेश पर LIC को जो रिटर्न मिलेगा उसमें और आठ प्रतिशत रिटर्न के बीच यदि कोई अंतर होगा तो सरकार सालाना आधार पर उसकी भरपाई करेगी।
  • इसमें कहा गया है कि योजना लागू होने की तिथि से एक साल के लिये खुली रहेगी।
  • विज्ञप्ति में कहा गया है कि योजना सरकार की फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूजन के प्रति प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement