घर में शादी तो जरूर करवाएं वेडिंग इंश्योरेंस, जानें क्या है Wedding Insurance और क्यों लेना जरूरी
मेरा पैसा | 20 Dec 2024, 1:30 PMवेडिंग इंश्योरेंस में प्रीमियम कवरेज और बीमा राशि पर निर्भर करता है। हालांकि, यह पॉलिसी केवल शादी की अवधि के लिए ही होती है। देश के अंदर और और इंटरनेशनल वेडिंग डेस्टिनेशन भी इस इंश्योरेंस में कवर की जाती है। इनमें यात्रा खर्च, होटल में ठहरना, आभूषण और अतिथि जिम्मेदारी शामिल होती है।