Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Equity MF से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की हुई निकासी, उद्योग का AUM 30 लाख करोड़ हुआ

Equity MF से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की हुई निकासी, उद्योग का AUM 30 लाख करोड़ हुआ

इक्विटी के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में से भी नवंबर के दौरान 141 करोड़ रुपये की निकासी की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 08, 2020 14:45 IST
Equity MFs log Rs 12,917 cr outflow in Nov, industry AUM reaches Rs 30 lakh cr mark - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Equity MFs log Rs 12,917 cr outflow in Nov, industry AUM reaches Rs 30 lakh cr mark

नई दिल्‍ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। इसके बावजूद उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। यह लगातार पांचवां महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकासी हुई है। हालांकि, निवेशकों ने पिछले महीने ऋण या बांड म्यूचुअल फंड में 44,984 करोड़ रुपये डाले हैं। अक्टूबर में निवेशकों ने बांड म्यूचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में नवंबर में सभी खंडों में शुद्ध रूप से 27,914 करोड़ रुपये का निवेश आया है। अक्टूबर में म्यूचुअल फंड उद्योग को कुल मिलकार 98,576 करोड़ रुपये का निवेश मिला था। म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) नवंबर के अंत तक बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अक्टूबर के अंत तक यह 28.23 लाख करोड़ रुपये थीं।

आंकड़ों के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई। अक्टूबर में इन योजनाओं से 2,725 करोड़ रुपये निकाले गए थे। पिछले महीने सभी इक्विटी योजनाओं से निकासी हुई है। 

इक्विटी स्‍कीमों में से निवेशकों ने सितंबर में 734 करोड़ रुपये, अगस्‍त में 4000 करोड़ रुपये और जुलाई में 2480 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इससे पहले जून में इन स्‍कीमों में 240.55 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि इक्विटी मार्केट में आए उछाल की वजह से निवेशकों ने मुनाफावसूली की और इसी ने नवंबर में निकासी का नेतृत्‍व किया।  

इक्विटी के अलावा गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स में से भी नवंबर के दौरान 141 करोड़ रुपये की निकासी की गई। मार्च के बाद यह पहला महीना रहा, जब गोल्‍ड ईटीएफ में से निकासी की गई। अक्‍टूबर में गोल्‍ड ईटीएफ में 384 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement