Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 19 दिसंबर को EPFO खाता धारकों को मिल सकती है खुशखबरी, 8.8 फीसदी तय हो सकती हैं ब्‍याज दरें

19 दिसंबर को EPFO खाता धारकों को मिल सकती है खुशखबरी, 8.8 फीसदी तय हो सकती हैं ब्‍याज दरें

EPFO के ट्रस्‍टी बोर्ड की बैठक 19 दिसंबर को होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए EPF की ब्याज दरें 8.8% की जा सकती हैंं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 19, 2016 15:47 IST
19 दिसंबर को EPFO खाता धारकों को मिल सकती है खुशखबरी, 8.8 फीसदी तय हो सकती हैं ब्‍याज दरें- India TV Paisa
19 दिसंबर को EPFO खाता धारकों को मिल सकती है खुशखबरी, 8.8 फीसदी तय हो सकती हैं ब्‍याज दरें

नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)  के ट्रस्‍टी बोर्ड की बैठक 19 दिसंबर यानी सोमवार को होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए EPF की ब्याज दर पर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि ब्याज दर कम से कम 8.8 प्रतिशत होगी, जो पिछले वित्त वर्ष के लिए तय की गई थी।

यह भी पढ़ें : 25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को ले सकता है फैसला

तस्‍वीरों में देखिए ऑनलाइन कैसे पता करें पीएफ बैलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

घट सकता है एडमिनिस्‍ट्रेटिव शुल्‍क

  • वहीं EPFO पीएफ खाते में योगदान के लिए लगने वाले एडमिनिस्‍ट्रेटिव शुल्‍क को भी घटा सकता है।
  • वर्तमान में यह शुल्‍क 0.85 फीसदी  है जिसे घटाकर 0.65 फीसदी किया जा सकता है।
  • इससे EPFO के दायरे में आने वाले 6 लाख नियोक्‍ताओं के करीब 1000 करोड़ रुपए बचेंगे।

यह भी पढ़ें : पेंशनभोगी 15 जनवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र

श्रम मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज की बैठक में होंगे अहम फैसले

  • 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय की अध्‍यक्षता में EPFO और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी (CBT) पीएफ ब्‍याज दर को लेकर फैसला करेंगे।
  • EPFO के सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्‍नर वी पी जॉय ने बताया कि 19 दिसंबर को होने वाली बैठक की तैयारी हम कर रहे हैं।
  • जॉय ने कहा कि EPFO अभी चालू वर्ष के लिए आय के अनुमान पर काम कर रहा है।
  • इस प्रस्ताव को सोमवार को CBT के समक्ष रखा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement