नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ सदस्यों को भविष्य निधि जमाओं पर 8.65% का ब्याज दे सकता है। सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 8.65% की ब्याज दर को बनाए रखने के लिए EPFO ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में अपने निवेश का एक हिस्सा इसी महीने 2,886 करोड़ रुपए में बेच दिया।
सूत्रों के अनुसार EPFO 2016-17 में जमा पर इस ब्याज दर की घोषणा की थी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में उसने 8.8% की दर से ब्याज दिया था। ETF में हिस्सेदारी बेचकर EPFO ने इस महीने 1,054 करोड़ रुपए की आय की है जो 8.65% की दर से ब्याज देने के लिए काफी है।
EPFO अगसत 2015 से ETF में निवेश कर रहा है और अभी तक इसने ETF में किए अपने निवेश से लाभ नहीं उठाया है। अभी तक EPFO ने ETF में 44,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। आपको बता दें कि हालिया मूल्यांकन के अनुसार EPFO ने अपने ETF निवेश पर 16% का रिटर्न अर्जित किया है। हालांकि, जबतक EPFO अपने निवेश को बेच नहीं देता तब तक यह रिटर्न अनुमानित ही है।