Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. दिल्‍ली का खान मार्केट है भारत में सबसे महंगा रिटेल बाजार, ग्‍लोबल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सला

दिल्‍ली का खान मार्केट है भारत में सबसे महंगा रिटेल बाजार, ग्‍लोबल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सला

नई दिल्‍ली का खान मार्केट ग्‍लोबल रिटेल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सलकर दुनिया का 28वां सबसे महंगा रिटेल बाजार बन गया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 22, 2016 20:10 IST
दिल्‍ली का खान मार्केट है भारत में सबसे महंगा रिटेल बाजार, ग्‍लोबल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सला- India TV Paisa
दिल्‍ली का खान मार्केट है भारत में सबसे महंगा रिटेल बाजार, ग्‍लोबल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सला

नई दिल्‍ली। नई दिल्‍ली का खान मार्केट ग्‍लोबल रिटेल रैंकिंग में दो पायदान फि‍सलकर दुनिया का 28वां सबसे महंगा रिटेल बाजार बन गया है। कुशमैन एंड वेकफील्‍ड की वार्षिक मेन स्‍ट्रीट एक्रॉस दि वर्ल्‍ड रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

न्‍यूयॉर्क का अपर 5 एवेन्‍यू लगातार दुनिया का सबसे महंगा रिटेल बाजार बना हुआ है। दूसरे स्‍थान पर हांगकांग का कॉजवे बे है। भारत में खान मार्केट लगातार सबसे महंगा रिटेल बाजार बना हुआ है। यहां एक साल का किराया 1250 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

दुकान किराये के मामले में खान मार्केट सबसे महंगी जगह, कनॉट प्‍लेस दुनिया का छठवां सबसे महंगा ऑफि‍स स्‍पेस

  • अन्‍य देशों में किराये में मामूली वृद्धि की वजह से इस साल खान मार्केट की ग्‍लोबल रैंकिंग दो पायदान फि‍सल गई है।
  • एशिया पेसीफि‍क में भी खान मार्केट की रैंकिंग एक पायदन फि‍सलकर इस साल 15वीं हो गई है।
  • वियतनाम के हो ची मिन्‍ह सिटी ने इस साल खान मार्केट का स्‍थान ले लिया है।
  • एशिया पेसीफि‍क में हैदराबाद में राजभवन रोड लगातार सबसे किफायती रिटेल बाजार बना हुआ है। यहां किराया 90 रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष है।
  • बेंगलुरु में मराठाहल्‍ली जंक्‍शन के किराये में सबसे ज्‍यादा 28 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। यहां किराया 160 रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष है।
  • भारत में तीन सबसे महंगे रिटेल माइक्रो-बाजार दिल्‍ली-एनसीआर में स्थित हैं। नई दिल्‍ली में खान मार्केट और कनॉट प्‍लेस का किराया क्रमश: 1250 रुपए और 850 रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष है।
  • गुरुग्राम का डीएलएफ गैलेरिया देश का तीसरा सबसे महंगा रिटेल बाजार है। मुंबई का लिंकिंग रोड चौथा सबसे महंगा बाजार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement