Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 8 साल के बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, बुधवार से टिकट के दाम 10 से 50 रुपए तक होंगे

8 साल के बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, बुधवार से टिकट के दाम 10 से 50 रुपए तक होंगे

दिल्ली मेट्रो में 10 मई से सफर करना महंगा हो जाएगा क्योंकि DMRC ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 से बढ़कर 10 रुपए हो गया है।

Ankit Tyagi
Updated : May 08, 2017 15:41 IST
8 साल के बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, बुधवार से नए टिकट के दाम 10 से 50 रुपए तक होंगे
8 साल के बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, बुधवार से नए टिकट के दाम 10 से 50 रुपए तक होंगे

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में बुधवार (10 मई) से सफर करना महंगा हो जाएगा क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। सोमवार को DMRC बोर्ड ने किराया समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपए की जगह 10 रुपए होगा। वहीं, अधिकतम किराया 30 रुपए से बढ़कर 50 रुपए हो जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल DMRC की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

क्या है नया स्लैब

मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 रुपए और 50 रुपए किराया तय किया गया हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपए से बढ़ाकर 8 रुपए किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए किया गया था। यह भी पढ़े: 10 फीसदी तक महंगा होगा रेल सफर, किराया बढ़ाने के इन पांच तरीकों पर प्रभु कर रहे हैं विचार

No

बुधवार से लागू होगा नया किराया

अगर सूत्रों की मानें तो  मेट्रो का किराया बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल गई है। DMRC बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। नए किराए को लेकर जल्द पब्लिक नोटिस जारी होगा और नया किराया बुधवार से लागू होगा। यह भी पढ़े: दिल्‍ली मेट्रो उतरेगी रेजिडेंशियल रियल एस्‍टेट कारोबार में, लॉटरी के जरिये जल्‍द करेगी 500 फ्लैट्स की बिक्री

No

यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड में रीचार्ज करवाए गए पैसे नहीं करेगी रिफंड, ट्रैवल करके ही करना होगा खर्च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement