यह भी पढ़ें : Online Shopping के लिए है ये खास क्रेडिट कार्ड, फ्री मिलेगा 8,000 का वाउचर और सबसे सस्ते की गारंटी
नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका
currency notes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे काम करता है CPP के फायदे
- डेबिट-क्रेडिट के गुम होने या उससे संबंधित फ्रॉड को CPP कवर करता है।
- कार्ड खोने पर आप एक कॉल करेंगे आपका गुम हुआ सभी कार्ड एक साथ ब्लॉक कर दिया जाएगा।
- कंपनी इसके लिए 24 घंटे वाली हेल्पलाइन 60004000 चलाती है।
- डायल करने के लिए इस नंबर से पहले आपको स्थानीय शहर का STD कोड डालना होगा।
यह भी पढ़ें : Gold में निवेश करने का सबसे बेहतर जरिया है Bond, ETF और गोल्ड फंडों से ज्यादा देता है रिटर्न
ये हैं CPP के फायदे
- आपके लिए इमरजेंसी ट्रैवल, होटल और नकदी की व्यवस्था भी की जाएगी।
- प्रीमियम और प्लैटिनम मेंबर को 20,000 रुपए और क्लासिक मेंबर को कार्ड के खोने या चोरी होने की दशा में 5,000 रुपए नकद उपलब्ध कराए जाते हैं।
- इसके अतिरिक्त आपको कार्ड के खोने या चोरी होने के 15 दिन पहले से फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का कवर उपलब्ध कराया जाता है। इस कवर की अधिकतम राशि 3 लाख रुपए होती है।
CPP का सालाना मेंबरशिप चार्ज
- क्लासिंक सिंगल प्लान 1599 रुपए
- प्रीमियम ज्वाइंट प्लान 1999 रुपए
- प्लैटिनम फैमिली प्लान 2499 रुपए