Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP ऐसी परिस्थिति में करता है आपकी पूरी मदद

क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP ऐसी परिस्थिति में करता है आपकी पूरी मदद

कार्डों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित विभिन्न देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

Manish Mishra
Updated : October 19, 2016 13:28 IST
नई दिल्‍ली। अब लगभग हर नौकरीपेशा व्‍यक्ति की जेब में नकदी की जगह डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेने लगे हैं। एक तरफ जहां यह नकद पैसे साथ रखने से जुड़े रिस्‍क को कम करता है,वहीं इसके चोरी होने का खतरा भी हर वक्‍त बना रहता है। यदि आपके पास 2 या अधिक कार्ड हैं तो कार्ड की चोरी होने के बाद नुकसान की संभावना अधिक होती है। क्‍योंकि उन्‍हें कार्ड ब्‍लॉक कराने के लिए सभी बैंकों को अलग अलग फोन करना होगा। विभिन्न कार्डों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित विभिन्न देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आज हम इसी सुविधा के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Online Shopping के लिए है ये खास क्रेडिट कार्ड, फ्री मिलेगा 8,000 का वाउचर और सबसे सस्‍ते की गारंटी

नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

ऐसे काम करता है CPP के फायदे

  • डेबिट-क्रेडिट के गुम होने या उससे संबंधित फ्रॉड को CPP कवर करता है।
  • कार्ड खोने पर आप एक कॉल करेंगे आपका गुम हुआ सभी कार्ड एक साथ ब्‍लॉक कर दिया जाएगा।
  • कंपनी इसके लिए 24 घंटे वाली हेल्‍पलाइन 60004000 चलाती है।
  • डायल करने के लिए इस नंबर से पहले आपको स्‍थानीय शहर का STD कोड डालना होगा।

यह भी पढ़ें : Gold में निवेश करने का सबसे बेहतर जरिया है Bond, ETF और गोल्‍ड फंडों से ज्‍यादा देता है रिटर्न

ये हैं CPP के फायदे

  • आपके लिए इमरजेंसी ट्रैवल, होटल और नकदी की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।
  • प्रीमियम और प्‍लैटिनम मेंबर को 20,000 रुपए और क्‍लासिक मेंबर को कार्ड के खोने या चोरी होने की दशा में 5,000 रुपए नकद उपलब्‍ध कराए जाते हैं।
  • इसके अतिरिक्‍त आपको कार्ड के खोने या चोरी होने के 15 दिन पहले से फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का कवर उपलब्‍ध कराया जाता है। इस कवर की अधिकतम राशि 3 लाख रुपए होती है।

CPP का सालाना मेंबरशिप चार्ज

  • क्‍लासिंक सिंगल प्‍लान 1599 रुपए
  • प्रीमियम ज्‍वाइंट प्‍लान 1999 रुपए
  • प्‍लैटिनम फैमिली प्‍लान 2499 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement