Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. रियल एस्टेट कानून से उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट को होगा फायदा, समय पर पूरे होंगे प्रोजेक्‍ट्स

रियल एस्टेट कानून से उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट को होगा फायदा, समय पर पूरे होंगे प्रोजेक्‍ट्स

सरकार ने कहा है कि रियल एस्टेट कानून में उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट सभी की जरूरतों के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास किया गया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 23, 2016 18:13 IST
रियल एस्टेट कानून से उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट को होगा फायदा, समय पर पूरे होंगे प्रोजेक्‍ट्स- India TV Paisa
रियल एस्टेट कानून से उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट को होगा फायदा, समय पर पूरे होंगे प्रोजेक्‍ट्स

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि रियल एस्टेट कानून में उपभोक्ता, डेवलपर्स और एजेंट सभी की जरूरतों के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास किया गया है। कानून पर अमल आगे बढ़ने के साथ इसमें और सुधार होगा और आने वाले समय में प्रोजेक्‍ट्स समय पर पूरे होंगे। आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय में संयुक्त सचिव राजीव रंजन ने यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही।

रंजन ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और रियल एस्टेट कानून नियमन के बीच तारतम्य बैठाने संबंधी दस्तावेज को जारी करते हुए कहा,

जैसे-जैसे हम रियल एस्टेट कानून पर अमल करते हुए आगे बढ़ेंगे इसमें पेशेवर तौर तरीके बढ़ने लगेंगे और एक स्थिति ऐसी आएगी, जब परियोजनाओं के तहत आवंटन तय समय सीमा के अनुरूप होने लगेगा।

देश में बदलेगा रियल एस्‍टेट का चेहरा, घर खरीदारों के खुश होने की ये हैं 7 बड़ी वजह

  • गुजरात और उत्तर प्रदेश इन दो राज्यों ने रियल एस्टेट कानून के तहत नियमों को 31 अक्‍टूबर से पहले अधिसूचित कर दिया है।
  • कई राज्यों में इस पर काम काफी आगे बढ़ चुका है। हम उम्मीद करते हैं कि इस कानून का क्रियान्वयन जमीन पर जल्द से जल्द शुरू होगा।  इसका लाभ ग्राहकों, डेवलपरों और अन्य सभी को मिलने लगेगा।
  • रिक्स ने रिक्स स्कूल ऑफ बिल्ट एनवायरनमेंट, एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर डिकोडिंग जीएसटी एंड रियल एस्टेट रेगुलेशन पर श्वेत पत्र जारी किया।
  • रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेयर्स (रिक्स) के वैश्विक प्रबंध निदेशक (उभरता व्यवसाय) सचिव संधीर ने कहा कि जारी किए गए श्वेत पत्र के मुताबिक जीएसटी से रियल एस्टेट डेवलपर्स का ध्यान अधिक मात्रा और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की तरफ बढ़ सकता है।
  • जीएसटी से सस्ते मकानों के वर्ग में रियल एस्टेट लागत कम होगी, जबकि प्रीमियम वर्ग में इसकी लागत बढ़ेगी।
  • रियल एस्टेट बाजार का बड़ा हिस्सा मध्यम से उच्च आय वर्ग की तरफ बढ़ने लगा है लेकिन हम देखेंगे कि डेवलपर्स विशेषतौर से छोटे डेवलपर जीएसटी का लाभ उठाने के लिए अपना ध्यान निम्न आय वर्ग के आवास की तरफ बढ़ाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement