Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Child Insurance के साथ लें सही राइडर, नहीं करना पड़ेगा बच्चे को आर्थिक तंगी का सामना

Child Insurance के साथ लें सही राइडर, नहीं करना पड़ेगा बच्चे को आर्थिक तंगी का सामना

Right riders along with the basic child insurance plan adds more value and power to your existing child insurance plan. This will secure your child's future

Surbhi Jain
Updated : August 04, 2016 10:08 IST
Happy Future: बनाना चाहते हैं अपने बच्‍चे का जीवन खुशहाल, Child Insurance के साथ लें ये राइडर
Happy Future: बनाना चाहते हैं अपने बच्‍चे का जीवन खुशहाल, Child Insurance के साथ लें ये राइडर

नई दिल्ली। हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे की सारी ख्वाहिशें पूरी हों। वह अच्छा डॉक्टर या इंजीनियर बने, धूमधाम से उसकी शादी हो। इन सब को पूरा करने के लिए बच्चे के घर में कदम रखने पर उन विकल्पों को ढूढें जिनसे उसके सपने साकार हो सकते है। बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए समझदारी से निवेश करना चाहिए।

यह भी पढ़े़- फाइनेंशियल प्‍लानिंग में भूलकर भी न करें ये छोटी-छोटी गलतियां, जरूरत के वक्‍त पड़ सकती हैं भारी

बच्चे के लिए भविष्य के लिए सबसे अच्छा विकल्प चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान है। इसके तहत आपके न रहने की स्थिति में भी बच्चे को जरूरत के समय में पर्याप्त फंड्स मिला करेंगे। इसके अतिरिक्त आप सामान्य चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के साथ इंश्योरेंस राइडर्स का भी चयन कर सकते हैं। इससे आपके बच्चे को थोड़ी सी अतिरिक्त राशि देने पर कई बेनेफिट्स मिल सकेंगे।

यह भी पढ़े़- बच्‍चों का भविष्‍य संवारना है आपकी जिम्‍मेदारी, चाइल्‍ड इंश्‍योरेंस के साथ अपनाये निवेश विकल्‍प

घर में कमाने वाले सदस्य के गुजर जाने के बाद बच्चे पर आर्थिक व भावनात्मक प्रभाव दोनों पड़ते हैं। इसलिए बेहतर होता है अगर आप अपने बच्चे के इंश्योरेंस प्लान के साथ ऐसे राइडर्स का चयन करें जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करे। इनका चयन ध्यानपूर्वक करना चाहिए क्योंकि यह कम कीमत पर आपके मौजूदा इंश्योरेंस प्लान को मजबूत बनाता है।

चाइल्ड प्लान और राइडर्स-

अपने बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूर खरीदें। प्लान खरीदने से पहले ऑनलाइन अन्य प्लान के बीच तुलना कर लें ताकि आप उस प्लान का चयन कर कें जो सभी जरूरतों को पूरा कर रहा हो। हर प्लान के डिटेल्स और बेनेफिट्स जरूर देखें। कम प्रीमियम पर राइडर्स अतिरिक्त लाभ मुहैया कराते हैं। कई इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी के साथ राइडर्स भी ऑफर करती हैं, जबकि कुछ कंपनियों में यह वैकल्पिक होता है।

राइडर्स आपके बच्चे को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। राइडर का चयन हमेशा जरूरत अनुसार करें।

जानिए विभिन्न तरह के राइडर्स के बारे में-

1. डेथ बेनिफिट-

बच्‍चे के लिए माता-पिता का उसके साथ होना सबसे जरूरी बात होती है, लेकिन किसी अनहोनी की वजह से पिता का साया उठ जाने की वजह से बच्‍चे को कभी कोई परेशानी न हो इसके लिए डेथ बेनिफिट राइडर काफी मददगार होता है। इस राइडर के तहत अगर पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी खत्म नहीं की जाती है। इस स्थिति में बच्चे को एक मुश्त राशि दे दी जाती है।

2. प्रीमियम राइडर-

प्रीमियम राइडर किसी भी स्थिति में पॉलिसी को समय से पहले लैप्‍स हो जाने से सुरक्षा देता है। इंश्योर्ड की मृत्यु की स्थिति में भविष्य के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है। इसकी मदद से बच्चे को शेष प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता। कई कंपनियां बचे हुए प्रीमियम का पेमेंट खुद कर देती हैं।

3. गंभीर बिमारियों के स्थिति में-

हम सभी अपने बच्‍चे के लिए स्‍वस्‍थ्‍य भविष्‍य की कामना करते हैं। आज के समय में लगातार महंगी होती मेडिकल सुविधाओं के बीच यदि बच्‍चा गंभीर बीमारी से पीडि़त हो जाता है तो यह परिवार के लिए आर्थिक रूप से काफी भारी पड़ता है। लेकिन यदि आप क्रिटिकल इलनेस राइडर लेते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा। यह राइडर इंश्योरर इलाज के लिए एक मुश्त राशि दे देता है। इसके लिए अतिरिक्त राशि देनी जरूर पड़ती है, लेकिन इस पॉलिसी की मदद से बच्चे को बचाया जा सकता है।

4. दुर्घटना लाभ-

बच्चे की दुर्घटना होने की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी इलाज के लिए क मुश्त दे देती है। अगर आप थोड़ा और खर्च करने की क्षमता रखते हैं तो एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट जरूर लें। एक्सिडेंटल कवर कम कीमत पर ज्यादा लाभ दे सकता है साथ ही आपको कई अनिश्चितताओं से भी बचाता है जैसे कि सड़क दुर्घटना आदि। इसमें आपके परिवार को लंपसम के अलावा कई स्ट्रैच्ड आउट बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement