Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सरकारी और निजी बैंकों से भी खरीद सकेंगे NSC, RD और MIP, सरकार ने दी दायरा बढ़ाने की अनुमति

सरकारी और निजी बैंकों से भी खरीद सकेंगे NSC, RD और MIP, सरकार ने दी दायरा बढ़ाने की अनुमति

सरकार ने 3 प्राइवेट बैंकों सहित सभी सरकारी बैंकों को एनएससी, रिक्रूरिंग डिपॉजिट और मासिक बचत योजना जैसी विभिन्‍न लघु बचत योजनाएं बेचने की अनुमति दी।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 21, 2017 13:38 IST
सरकारी और निजी बैंकों से भी खरीद सकेंगे NSC, RD और MIP, सरकार ने दी दायरा बढ़ाने की अनुमति
सरकारी और निजी बैंकों से भी खरीद सकेंगे NSC, RD और MIP, सरकार ने दी दायरा बढ़ाने की अनुमति

नई दिल्‍ली। बचत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन प्राइवेट सेक्‍टर बैंकों सहित सभी वाणिज्यिक बैंकों को राष्‍ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), रिक्रूरिंग डिपॉजिट और मासिक बचत योजना जैसी विभिन्‍न लघु बचत योजनाओं के तहत जमा स्‍वीकार करने की अनुमति दे दी है। अभी तक अधिकांश लघु बचत योजनाएं केवल पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये ही संचालित की जा रही थीं।

हाल ही में जारी सरकारी अधिसूचना के मुताबिक बैंक भी अब नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्‍कीम 1981, नेशनल सेविंग्‍स (मंथली इनकम एकाउंट) स्‍कीम 1987, नेशनल सविंग्‍स रिक्रूरिंग डिपॉजिट स्‍कीम 1981 और एनएससी 8वां संस्‍करण की बिक्री कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और प्राइवेट सेक्‍टर के तीन शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक इस नई सुविधा को चालू कर सकते हैं।

अभी तक इन बैंकों को पब्लिक प्रोवीडेंट फंड, किसान विकास पत्र-2014, सुकन्‍या समृद्धि‍ खाता और सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम-2004 के तहत ही जमा स्‍वीकार करने की अनुमति थी। सरकार के इस नए कदम से बैंक अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर सकेंगे। पिछले महीने सरकार ने अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज दर को अपरिवर्तित रखा है। लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर को प्रत्‍येक तिमाही संशोधित किया जाता है।

पीपीएफ पर 7.8 प्रतिशत जबकि किसान विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्‍याज मिलता है जिसकी परिपक्‍वता अविध 115 महीने हैं। सुकन्‍या समृद्धि योजना में 8.3 प्रतिशत सालाना ब्‍याज मिलता है। इसी प्रकार पांच साल की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना पर 8.3 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement