नई दिल्ली। भयंकर गर्मी के मौसम में भले ही हम कूलर या ऐसी की ठंडक पर निर्भर रहें। लेकिन कमरे में तुरंत हवा के लिए हम सीलिंग Fan की ही मदद लेते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यह घर की पहली जरूरत होता है। सिर्फ गर्मी में ही नहीं बल्कि साल के लगभग 10 महीने हम सीलिंग Fan से ही घर का तापमान नियंत्रित करते हैं। सीलिंग फैन की हवा देने की क्षमता इसकी कॉइल, मोटर, कंडेंसर और ब्लेड के आकार आदि पर भी निर्भर करता है। इसी आधार पर बाजार में दर्जनों कंपनियों की सैकड़ों वैरायटी मौजूद है। ऐसे में बाजार में मौजूद दर्जनों वैरायटी के बीच अपनी जरूरत के अनुसार सही Fan चुनना बेहद कठिन काम है। यही ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई है फर्राटेदार स्पीड पर चलने वाले 5 सीलिंग फैन, जिनकी कीमत 2000 रुपए से कम है।
हैवल्स पेसर
स्पीड के मामले में हैवल्स का पेसर Fan वास्तव में शानदार है। इसमें डबल बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। यह पंखा कम वोल्टेज में भी तेज हवा देता है। इसकी स्पीड 400 आरपीएम की है। यह पंखा 2 साल की वारंटी के साथ आता है। इस पंखे की एमआरपी 2150 है। लेकिन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर यह हैवल्स पेसर 1975 रुपए में उपलब्ध है।
तस्वीरों में देखिए 7000 रुपए से कम के कूलर्स
coolers below 7000 rs
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्रॉम्पटन ग्रीव्स एचएस प्लस
क्रॉम्पटन ग्रीव्य के इस पंखे को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) की 5 स्टार रेटिंग हासिल है। यानि कि बिजली की बचत में यह पंखा काफी बेहतर है। तीन ब्लेड वाले इस पंखे की स्पीड 320 आरपीएम की है। इसमें डबल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस पंखे की मैक्सिमम रिटेल प्राइस 2201 रुपए है। लेकिन अमेजन पर यह पंखा 1979 रुपए में उपलब्ध है।
कहां मिल रहे हैं सस्ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…
ऊषा स्ट्राइकर मिलेनियम
पंखों की दुनिया में सबसे पुराने नाम में से एक ऊषा का स्ट्राइकर मिलेनियम भी एक फुर्तीला फैन है। इसकी स्पीड 380 आरपीएम है। इस पंखे में ज्यादा हवा के लिए इसके ब्लेड को अलग तरीके से आकार दिया गया है। यह पंखा कम वोल्टेज पर भी अच्छी स्पीड में हवा फेंकता है। यह 75 वॉट पावर पर चलता है। इसकी कीमत 2700 रुपए है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह पंखा 2000 रुपए में उपलब्ध है।
ल्यूमिनस ऑडी कूल 3
इंवर्टर बनाने वाली कंपनी ल्यूमिनस ने हाल ही में सीलिंग फैन के क्षेत्र में कदम रखा है। ल्यूमिनस का ऑडी कूल 3 अपने नाम के अनुसार ही खूबसूरत और तेज हवा देने वाला है। इसकी स्पीड 300 आरपीएम की है। इसमें 4 स्पीड कूलिंग की व्यवस्था है। इस फैन के ब्लेड बाहर की ओर चौड़े हैं, जिससे यह पंखा ज्यादा हवा फेंकता है। इस पंखे की कीमत 2590 रुपए है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह पंखा 2000 रुपए में उपलब्ध है।
ओरिएंट क्वासर
ओरिएंट का यह फैन बेहद पावरफुल है। इस पंखे की स्पीड 320 आरपीएम की है। इसमें 4 स्पीड सेटिंग दी गई है। इस पंखे में चौड़े ब्लेड दिए गए हैं, जिससे कम वोल्टेज या धीमी गति पर भी यह बेहतर हवा देता है। इसके ब्लेड एल्युमिनियम के बने हैं, जो कि पंखे के वजन को कम रखते हैं। इस पंखे का कुल वजन 5 किलो है। इसकी कीमत 2650 रुपए है। वहीं ईकॉमर्स साइट्स पर इसकी कीमत 1995 रुपए है।
Supply of Happiness: गर्मी से ठीक पहले दिल्ली वालों को बड़ी राहत, 6 फीसदी तक कम आएगा बिजली बिल