नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजार के हर सेक्टर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुट गए हैं। इसी के तहत रियल एस्टेट डेवलेपर्स ने भी घर खरीदने वालों के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट की शुरुआत करने की घोषणा की है।
गौड़ ग्रुप ने सबसे पहले जीएसटी से होने वाला लाभ खरीददारों तक पहुंचाने की कोशिश की है। ग्रुप ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स पर इस साल सालाना मैंटेनेंस चार्ज, कार पार्किंग, क्लब मेंबरशिप और सभी घरों के मुख्य दरवाजों पर सिक्योरिटी गेट बिलकुल फ्री कर दिया है। इसके अलावा घरों में फैंसी पंखों और लाइटों के साथ किचन में आरओ सिस्टम लगाकर दिया जा रहा है। गौड़ ग्रुप के एमडी और क्रेडाई नेशनल के वाईस प्रेसिडेंट मनोज गौड़ का कहना है कि सालों की उठापटक के बाद मार्केट में ठहराव आ गया है। अपना घर लेने की सोचने वालों के लिए यही सबसे अच्छा मौका है, जब वे अपनी पूंजी सही जगह निवेश कर सकते हैं। रेरा, जीएसटी के आने के बाद परिस्थितियां रियल एस्टेट सेक्टर और उसके खरीददारों के अनुकूल हैं।
ग्रेटर नोएडा स्थित इरोज संपूर्णम में सभी अपार्टमेंट्स के दामों में 5% की अतिरिक्त छूट देकर इरोज ग्रुप ने भी घर खरीदारों के लिए यह त्योहारी खास बनाने की कोशिश की है। इरोज ग्रुप के डायरेक्टर अवनीश सूद कहते है कि इस साल आरबीआई ने मौद्रिक नीति और उसके बाद बैंकों द्वारा होम लोन की दरों में कटौती से लोगों की उनके आशियाने से दूरी कम करने का भरसक प्रयास किया है। ऐसे में त्योहारों का यह सीजन सभी के लिए कुछ खास है।
सिक्का ग्रुप की ओर से भी घर खरीददारों के लिए इस सीजन कई नए ऑफर्स पेश किए गए हैं। ग्रुप के सभी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त रखा गया है। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-79 स्थित सिक्का किमान्त्रा ग्रीन्स में फुल-फर्निश्ड घरों का ऑफर जारी किया है। सिक्का ग्रुप के सीनियर-वाइस प्रेसिडेंट पियूष शर्मा ने बताया कि मार्केट की मौजूदा स्थिति के लिहाज से यह सीजन घर खरीदने लिए बेहद अहम् होगा। रेरा के आने के बाद लोग पारदर्शिता को लेकर आश्वस्त हो चुकें हैं और जीएसटी को समझने के लिए उन्हें काफी समय मिल चुका है।
गुलशन होम्स ने भी सेक्टर 143 स्थित गुलशन इकेबाना के खरीददारों को इन त्योहारों पर फ्री एलईडी और माइक्रोवेव की पेशकश की है। ग्रेटर नोएडा स्थित गुलशन बेल्लिना प्रोजेक्ट के खरीददारों को कंपनी की ओर से मोड्यूलर किचन दिया जा रहा है। क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के प्रेसिडेंट और गुलशन होम्स के डायरेक्टर दीपक कपूर कहते है कि त्योहारों में सेल बढ़ाने का अच्छा मौका होता है। बायर्स भी इन दिनों को किसी भी चीज़ की शुरुआत के लिए शुभ मानते हैं। इस साल रियल्टी जगत के सारे समीकरण पहले से बिल्कुल अलग हैं और घर खरीदारी के लिए पूरी तरह से अनुकूलित माहौल दर्शा रहे हैं।
पैसीफिक ग्रुप ने लोगों की जरूरतों को समझते हुए इस सीजन देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसीफिक गोल्फ एस्टेट में अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 9 लाख तक की छूट का ऑफर दिया है। ग्रुप ने इस फेस्टिव सीजन में बायर्स के लिए गोल्फ मेंमरशिप भी मुफ्त रखी है। आरजी ग्रुप की ओर से भी इस बार नोएडा के सेक्टर 120 स्थित आरजी रेजीडेंसी में फ्लैट्स के मूल्यों में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
एसजी एस्टेट्स ने वसुंधरा स्थित एसजी ओसिस, राजनगर एक्सटेंशन के एसजी ग्रैंड और गोविन्दपुरम में एसजी बेनिफिट प्रोजेक्ट पर कई ऑफर्स जारी किए हैं। इसमें सबसे पहले आसान पेमेंट प्लान के साथ कार पार्किंग, क्लब मेंबरशिप, पावर बैकअप जैसी मूलभूत जरूरते फ्री करने के साथ ही व्यू पीएलसी और पहली बार में लगने वाले ट्रांसफर चार्जेस भी फ्री किए गए हैं।
टीडीआई इंफ्राटेक ने कुंडली, पानीपत और मोहाली स्थित टीडीआई सिटी प्रोजेक्ट के खरीददारों के लिए सोने के सिक्के के अलावा फ्री इंटरनेशनल ट्रिप ऑफर में दी है। इसके अलावा आर्मी या सरकारी सेवा से रिटायर लोगों को 50 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साया ग्रुप ने इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यु के खरीददारों के लिए मोड्यूलर किचन, अलमारी और विडियो डोर फोन के अलावा 5 हजार से 50 हजार तक सरप्राइज गिफ्ट कूपन जारी किया है।