Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. गर्मी में घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले जंबो कूलर्स

गर्मी में घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले जंबो कूलर्स

Summer is on peak. the only way to get rid of is jumbo size coolers. Indiatv Paisa bring 5 best coolers under 10000 Rupees prices

Dharmender Chaudhary
Updated : May 09, 2016 8:07 IST
For Coolest Summer: मई की गर्मी में पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले जंबो Coolers
For Coolest Summer: मई की गर्मी में पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले जंबो Coolers

नई दिल्‍ली। मई के महीने में गर्मी पूरे शबाब पर है। पारा 45 और 50 डिग्री को भी पार कर रहा है। ऐसी चिलचिलाती धूप में घर को ठंडा रखना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। एसी के बारे में सोचा जाए तो यह वास्‍तव में एक महंगा विकल्‍प है। यह आपका कमरा तो ठंडा कर देता है, लेकिन इसकी कीमत और यूज करने के बाद आया बिल आपकी जेब भी ठंडी कर देता है। इसका एक आसान उपाय बाजार में मिल रहे किंगसाइज Coolers हैं। ये सुंदर और सुविधाजनक होते हैं, इन्‍हें घर के भीतर भी फिट कर सकते हैं। वहीं खर्च की बात की जाए तो इन कूलर की कीमत और बिजली का खर्च विंडो एसी के मुकाबले तीन गुनी कम होती है। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए ऑनलाइन मार्केट में मौजूद ऐसे जंबो किंगसाइज कूलर्स लेकर आई है, जिनकी कीमत 10000 रुपए से कम है।

महाराजा व्‍हाइटलाइन रेंबो डेजर्ट कूलर

डेजर्ट Coolers का नाम सुनकर पहली तस्‍वीर खिड़की के बाहर रखे साधारण कूलर की आती है। लेकिन महाराजा व्‍हाइटलाइन सारीज का कूलर रेंबो बेहद शांत और ऐसी जैसी सुकून भरी ठंडक देती है। ऑनलाइन बाजार में यह कूलर 8700 रुपए में उपलब्‍ध है। इसकी स्‍टोरेज क्षमता 65 लीटर की है। यह कूलर 750 स्‍क्‍वायर फीट एरिया को एक बार में ठंडा कर सकता है। इसके साथ ही इसमें वॉटर लेवल अलार्म भी दिए गए हैं।

सिंफनी जंबो एयर कूलर

घर को ठंडा करने में यह Coolers बेहद शानदार है। इसका डिजाइन काफी सुंदर है, साथ ही इसमें मजबूत प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल किया गया है। इसका कूलिंग एरिया 400 स्‍क्‍वायर फीट का है। ऑनलाइन मार्केट में इसकी कीमत 9600 रुपए है। इस कूलर की पानी स्‍टोरेज की कैपेसिटी 51 लीटर की है। यह कूलर मात्र 185 वॉट की बिजली पर चलता है, ऐसे में इसके इस्‍तेमाल के बाद आपको बिजली के महंगे बिल के बारे में सोने की जरूरत भी नहीं है।

केनस्‍टार वंडर कूल

किंग साइज Coolers में केनस्‍टार का वंडर कूलर भी एक बेहतरीन विकल्‍प है। इस कूलर की स्‍टोरज कैपेसिटी 40 लीटर की है। इस आकार 640mm x 560mm x 910mm है। ऐसे में इसे घर के कमरे में आसानी से फिट किया जा सकता है। यह 20 स्‍क्‍वायर मीटर कमरे को ठंडा कर सकता है। इसकी हवा 35 फीट दूर तक महसूस की जा सकती है। ऑनलाइन मार्केट में इसकी कीमत 9630 रुपए है। इस कूलर में बाजार में मिलने वाली घास के पैड इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए 7000 रुपए से कम के कूलर्स

coolers below 7000 rs

Untitled-5 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (18)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (14)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (10)IndiaTV Paisa

Untitled-4 (7)IndiaTV Paisa

ओरिएंट इलेक्ट्रिक स्‍नोब्रीज

खूबसूरत डिजाइन और पावरफुल कूलिंग क्षमता वाला ओरिएंट इलेक्ट्रिक का स्‍नोब्रीज Cooler अपने सेगमेंट में बेस्‍ट पर्फोर्मर है। इसमें बार बार पानी भरने का झंझट नहीं है, यह कूलर ऑटो फिल सिस्‍टम के साथ आता है। इसके साथ ही यह कूलर व्‍हील सपोर्ट के साथ आता है। जिसके चलते इसे घर के दूसरे कमरे में खिसकाना भी झंझटभरा नहीं होता। ऑनलाइन मार्केट में इसकी कीमत 9625 रुपए है।

बजाज स्‍लीक डीसी 2014

देश की मशहूर इलेक्ट्रिक कंपनी बजाज का जंबो साइज Cooler स्‍लीक डीसी 2014 छोटे या बड़े सभी प्रकार के रूम के लिए पर्फेक्‍ट है। यह 600 स्‍क्‍वायर फीट क्षेत्र को ठंडा कर सकता है, वहीं इसका एयरफ्लो डिस्‍टेंस 70 फीट का है। इसकी टैंक स्‍टोरेज कैपेसिटी 54 लीटर की है। ऑनलाइन बाजार में इसकी कीमत 9489 रुपए है।

नोट: ऊपर दी गई कीमतें 8 मई को ईकॉमर्स साइट्स पर दिए गए रेट्स के आधार पर हैं।

AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

कहां मिल रहे हैं सस्‍ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement