Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. साइबर चुनौतियां बढ़ने के साथ बैंकों की नजर बीमा कवर पर, 4 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा चुके हैं साइबर अपराधी

साइबर चुनौतियां बढ़ने के साथ बैंकों की नजर बीमा कवर पर, 4 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा चुके हैं साइबर अपराधी

बैंक साइबर चुनौतियों के बढ़ते खतरे के बीच अब साइबर बीमा पर गौर कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2015-16 में साइबर अपराधों से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

Manish Mishra
Published : February 19, 2017 15:27 IST
साइबर चुनौतियां बढ़ने के साथ बैंकों की नजर बीमा कवर पर, 4 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा चुके हैं साइबर अपराधी
साइबर चुनौतियां बढ़ने के साथ बैंकों की नजर बीमा कवर पर, 4 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा चुके हैं साइबर अपराधी

मुंबई। बैंक साइबर चुनौतियों के बढ़ते खतरे के बीच अब साइबर बीमा पर गौर कर रहे हैं। यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार और नियामक बैंकों में नोटबंदी के बीच डिजिटलीकरण पर जोर दे रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में साइबर अपराधों से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जबकि वैश्विक स्तर पर साइबर अपराधों के कारण नुकसान 2016 में 45.5 अरब डॉलर रहा।

यह भी पढ़ें : पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, करें ये काम कैश की नहीं होगी किल्लत

साइबर अपराधों में हो रही है सालाना 40-50 फीसदी की वृद्धि

  • बीमा उद्योग की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधों में सालाना 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।
  • इसी प्रकार, वैश्विक साइबर जोखिम बीमा प्रीमियम 2016 में 3.5 अरब डॉलर रहा जो 2015 में केवल 2.5 अरब डॉलर था।
  • यह इस बात का संकेत है कि दुनिया भर में साइबर अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
  • पिछले साल साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अब अपने 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए बीमा कवर लेने पर विचार कर रहा है।

एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा

हम अपने ग्राहकों के लिये साइबर बीमा लेने पर गौर कर रहे हैं। हम पहले ही बैंक के बीमा सलाहकारों के पैनल मे शामिल एक कंपनी से इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार करने को कह चुके हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा भी साइबर बीमा कवर को लेकर है गंभीर

  • बैंक आफ बड़ौदा भी भविष्य में साइबर बीमा कवर लेने को लेकर गंभीर है।
  • बैंक के करीब एक लाख डेबिट कार्ड में सेंध लगने की बात सामने आ चुकी है।
  • बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक पीएस जयकुमार ने कहा कि  हम यहां अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं।
  • इसीलिए जब भी जरूरत पड़ेगी हम निश्चित रूप से साइबर बीमा कवर के लि कदम बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें : IT इंडस्‍ट्री में बड़े पैमाने पर छंटनी के आसार, 65% IT कर्मियों को नहीं किया जा सकता प्रशिक्षित : Capgemini

एक्सिस बैंक ने लिया एचडीएफसी अर्गो से साइबर बीमा

  • ऐसी खबर है कि निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक एचडीएफसी अर्गो से साइबर बीमा कवर लिया है।
  • इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के 20 बैंक साइबर बीमा कवर लेने के लिए गंभीरता से बीमा कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
  • निजी क्षेत्र के बैंक ने इस बारे में पूछे गये सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
  • साधारण बीमा कंपनियां भी साइबर जोखिम बीमा के लिये मांग में वृद्धि देख रहे हैं।
  • न्यू इंडिया एश्योरेंस के चेयरमैन जी श्रीनिवासन ने अधिक ब्योरा दिये बिना कहा कि हम साइबर बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिए कुछ बैंकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

श्रीनिवासन ने कहा

हाल के समय में बैंकों के लिये साइबर खतरा बढ़ा है और इसीलिए उन्हें साइबर बीमा कवर के लिये कदम उठाना चाहिए।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी (गैर-मोटर कारोबार) शशि कुमार आदिदामू ने कहा कि हमारी कंपनी में चालू वित्त वर्ष में साइबर बीमा में करीब 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement