नई दिल्ली। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की लेंडिंग और इनवेस्टिंग इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) ने आम बजट 2021-22 के बाद देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit:FD) पर मिलने वाली ब्याज दर में 40 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह वृद्धि 36 से 60 माह के लिए होगी। कंपनी ने कहा कि नई संशोधित बजाज दरें 5 करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए हैं और ये 1 फरवरी, 2021 से प्रभावी हैं।
कंपनी ने कहा कि संशोधित ब्याज दरें नई जमा और परिपक्वता जमा के रिन्यू पर प्रभावी होंगी।
सामान्य नागरिकों के लिए पुराने और नए ब्याज दरों की तुलना:
नई संशोधित दरों के मुताबिक 12 माह से 23 माह के बीच की अवधि के लिए कराई जाने वाली एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 5 आधार अंकों की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार 24 माह से 36 माह के बीच की अवधि के लिए कराई जाने वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में 30 आधार अंकों की वृद्धि की गई है। 36 माह से लेकर 60 माह के बीच अवधि के लिए कराई जाने वाली एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है।
नए संशोधन के बाद 36 माह से 60 माह के बीच अवधि के लिए जमा पर सबसे ऊंचा 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। ऑनलाइन इनवेस्टमें करने वाले उपभोक्ताओं को इस पर अतिरिक्त 0.10 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इसी अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
बजाज फाइनेंस एफडी रेट्स 1 फरवरी, 2021 से प्रभावी:
यह भी पढ़ें: फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen कर रही है भारतीय बाजार में प्रवेश, अगले महीने लॉन्य करेगी नई SUV C5 Aircross
यह भी पढ़ें: बजट के बाद TVS ने पेश किया ज्यादा माइलेज वाला सस्ता स्कूटर, नए फीचर से है लैस
यह भी पढ़ें: हर तरह के वाहन मालिकों के लिए बुरी खबर, मार्च से बढ़ने वाले हैं दाम...
यह भी पढ़ें: बजट में हुई इस घोषणा से सस्ते होंगे नए वाहन...