Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. त्‍यौहारी सीजन में ऐसे करें सस्‍ते कार का सौदा, कार लोन भी नहीं पड़ेगा महंगा

त्‍यौहारी सीजन में ऐसे करें सस्‍ते कार का सौदा, कार लोन भी नहीं पड़ेगा महंगा

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका अच्‍छा है, त्‍यौहारी सीजन में कार कंपनियां भारी डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं और कार लोन की ब्‍याज दरें भी आकर्षक हैं।

Manish Mishra
Updated : August 09, 2017 12:04 IST
त्‍यौहारी सीजन में ऐसे करें सस्‍ते कार का सौदा, कार लोन भी नहीं पड़ेगा महंगा
त्‍यौहारी सीजन में ऐसे करें सस्‍ते कार का सौदा, कार लोन भी नहीं पड़ेगा महंगा

नई दिल्‍ली। आजकल कार शौक की चीज तो है ही साथ ही यह टू-व्‍हीलर्स की तुलना में ज्‍यादा सुरक्षित भी है। कार से ट्रैवल करने के दौरान आप पर सर्दी, गर्मी या बारिश का कोई असर नहीं होता और आप संगीत का आनंद उठाते हुए अपने गंतव्‍य तक पहुंच जाते हैं। इस त्‍यौहारी सीजन के दौरान अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका अच्‍छा है। इस दौरान न केवल कार कंपनियां भारी डिस्‍काउंट ऑफर करती हैं बल्कि बैंकों के कार लोन की ब्‍याज दरें भी आकर्षक हैं।

अगर आप कार लोन लेकर अपनी पसंद का कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले वैसे सभी डॉक्‍यूमेंट इकट्ठा कर लें जिनकी जरूरत लोन लेते समय पड़ सकती है। सामान्‍य तौर पर कार लोन के लिए निम्‍नलिखित डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है-

लोन लेकर कार खरीदने से पहले ये दस्‍तावेज कर लें रेडी

  • फोटो आईडी और एज प्रूफ
  • फोटो के साथ पूरी तरह भरा हुआ कार लोन का आवेदन फॉर्म
  • एड्रेस प्रूफ
  • पिछले छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • अगर आप वेतनभोगी हैं तो पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप और इनकम टैक्‍स रिटर्न या फॉर्म 16 की प्रति
  • स्‍वरोजगारियों के लिए पिछले तीन साल के इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी और पिछले तीन साल का सीए सर्टिफायड/ऑडिटेड बैलेंस शीट

आइए अब जानते हैं कि किस बैंक से मिल रहा है सबसे सस्‍ता कार लोन

बैंक ब्‍याज दरें प्रति लाख EMI प्रोसेसिंग फीस
Axis Bank 11.00% - 12.00% Rs. 2174 - 2224 Rs. 3500 to Rs. 5500
Bank of Baroda 8.60% - 10.35% Rs.2056 - 2142 0.50% of Loan amount
Bank of Maharashtra 8.75% - 9.25% Rs.2064 - 2088 0.25% of the Loan Amount (Min.:Rs.500/-)
Canara Bank 8.70% - 8.95% Rs.2061- 2073 0.25% on the loan amount with a minimum of Rs.1000/- and maximum of Rs.5000/-
Central Bank of India 8.80% Rs.2066 0.50% of loan amount with Minimum Rs. 2000/- and Maximum upto Rs 20,000/-
Corporation Bank 9.40% - 9.90% 9.40% - 9.90% 1% of the loan amount subject to minimum Rs.1000/‐
HDFC Bank 9.25% - 11.25% Rs.2088 - 2187 0.4% of Loan Amount or Rs.10000, whichever is lower
ICICI Bank Ltd 9.35% - 14.74% Rs.2093 - 2365 Rs.2500/- to Rs.5000/-
IDBI Bank Ltd 9.90% Rs.2120 NA

कार लोन लेने से पहले इन बातों पर करें गौर

  1. इंट्रेस्‍ट रेट : कार लोन में बैंक द्वारा चार्ज किया जाना वाला इंट्रेस्‍ट रेट सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण होता है। विभिन्‍न बैकों के इंट्रेस्‍ट रेट अलग-अलग होते हैं।
  2. प्रोसेसिंग फीस : यह कार लोन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक द्वारा वसूला जाता है। आम तौर पर यह आपके कार लोन का एक खास प्रतिशत होता है। कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते हैं।
  3. लोन की अवधि : आप कितना कार लोन लेते हैं और प्रत्‍येक महीने कितनी EMI  का भुगतान कर सकते हैं इसका आकलन कर लीजिए। इसी के अनुरूप अपने कार लोन की अवधि तय कीजिए। आम तौर पर कार लोन की न्‍यूनतम अवधि 1 साल और अधिकतम 7 साल होती है।
  4. प्री-क्‍लोजर चार्ज : अगर आपके पास कार लोन चुकाने के दौरान कहीं से ज्‍यादा पैसे आ गए और आप समय से पहले अपना कार लोन चुका देना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप उस बैंक के प्री-क्‍लोजर चार्ज के बारे में पहले ही जानकारी ले लें जिससे लोन लेने की सोच रहे हैं। कुछ बैंक प्री-क्‍लोजर चार्ज भी वसूलते हैं।
  5. गारंटर की जरूरत : कार लोन सिक्‍योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद कुछ बैंक गारंटर मांगते हैं। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement