Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. पेंशन का पैसा निकालना होगा अब और आसान, अगले साल अप्रैल से ऑनलाइन कर सकेंगे विड्रॉल

पेंशन का पैसा निकालना होगा अब और आसान, अगले साल अप्रैल से ऑनलाइन कर सकेंगे विड्रॉल

नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। अब एनपीएस से पैसों की निकासी के लिए आवेदक सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 22, 2015 18:47 IST
पेंशन का पैसा निकालना होगा अब और आसान, अगले साल अप्रैल से ऑनलाइन कर सकेंगे विड्रॉल
पेंशन का पैसा निकालना होगा अब और आसान, अगले साल अप्रैल से ऑनलाइन कर सकेंगे विड्रॉल

नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने नयी पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब एनपीएस से पैसों की निकासी और दावों के निपटान के लिए आवेदक सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। पीएफआरडीए के निर्देश के मुताबिक यह सिस्‍टम 1 अप्रैल, 2016 से शुरू हो जाएगा। पीएफआरडीए ने यह भी साफ कर दिया है कि ऑनलाइन सिस्‍टम की शुरूआत के साथ ही पेंशन ऑफिस में फिजिकल एप्‍लीकेशन स्‍वीकार नहीं की जाएगी।

सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी में देनी होगी एप्‍लीकेशन

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपने निर्णय में कहा है कि 1 अप्रैल, 2016 से विड्रॉल के अनुरोधों को केवल आनलाइन प्लेटफार्म पर सीआरए (सेंट्रल रिकार्डकीपिंग एजेन्सी) पर स्वीकार किया जाएगा। सीआरए पर हाथ से जमा किए गए अनुरोध पत्रों को आगे प्रोसेसिंग के लिए स्वीकारा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनपीएस के लिए NSDL सेंट्रल रिकार्डकीपिंग एजेन्सी है। एनपीएस के नियमों के तहत अंशधारक सेवानिवृत्ति, परिपक्वता से पहले निकासी या मृत्यु के चलते एनपीएस से बाहर निकल सकता है।

आसान होगी विड्रॉल की प्रकिया

पीएफआरडीए ने स्‍पष्‍ट किया है कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का अनुसरण करते हुए पेंशन संबंधी प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। ऑनलाइन एप्‍लीकेशन के साथ अब विड्रॉल के लिए ऑफिस के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कहीं से भी इंटरनेट के माध्‍यम से एप्‍लाई किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement